/newsnation/media/media_files/2025/08/24/kane-williamson-2025-08-24-09-27-15.jpg)
कौन कहता है केन विलियमसन केवल टेस्ट के बैटर हैं? महज 26 गेंदों पर न्यूजीलैंड के धुरंधर ने जड़ दिया अर्धशतक Photograph: (X)
इंग्लैंड में चल रही मेंस हंड्रेड लीग के तहत बीते 23 अगस्त को लंदन स्पिरिट और साउदर्न ब्रेव के बीच मुकाबला खेला गया. लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच को लंदन की टीम ने 47 रनों से जीत लिया. जिसमें कप्तान केन विलियमसन ने अहम भूमिका निभाई.
35 वर्षीय खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में पचास रन जड़ दिए. विलियमसन ने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से कुछ बेहद आकर्षक शॉट देखने को मिले.
विलियमसन ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
केन विलियमसन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह तीनों फॉर्मैट के खिलाड़ी हैं. हाल ही में द हंड्रेड लीग के तहत मैच नंबर-26 में साउदर्न ब्रेव के खिलाफ उनका रौद्र रूप देखने को मिला. जहां विलियमसन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर ने केवल 26 गेंदों पर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. अपनी पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने चार चौके व तीन छक्के लगाए.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189.28 का रहा. आउट होने से पहले विलियमसन ने 28 गेंदों का सामना करके 53 रन जड़े. साउदर्न के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने हिल्टन कार्टराइट के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. हालांकि तब तक वह अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे. लंदन स्पिरिट ने पहले खेलकर बड़ा स्कोर खड़ा किया.
ये भी पढ़ें: Afghanistan Squad: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल
अपनी टीम को दिलाई धमाकेदार जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो साउदर्न ब्रेव के कप्तान जेम्स विंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई लंदन स्पिरिट ने 4 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया.
केन विलियमसन के अलावा जेमी स्मिथ ने 44 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई साउदर्न ब्रेव की टीम पूरी गेंदें भी नहीं खेल पाई. 8 बॉल रहते वह 139 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. लंदन के लिए लियाम डॉसन ने 3 विकेट लिए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Kane.
— The Hundred (@thehundred) August 23, 2025
Williamson.
🤩#TheHundred | #RoadToTheEliminatorpic.twitter.com/IlAILQgZ6L
ये भी पढ़ें: भारत के लिए इस महिला खिलाड़ी ने बनाया है वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, आज भी रिकॉर्ड कायम