भारत के लिए इस महिला खिलाड़ी ने बनाया है वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, आज भी रिकॉर्ड कायम

इंडिया वीमेंस क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 24 अगस्त को अपना 28वां जन्मदिन मनाएंगी. उनके नाम भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज है.

इंडिया वीमेंस क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 24 अगस्त को अपना 28वां जन्मदिन मनाएंगी. उनके नाम भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Deepti Sharma has a unique record which is yet to be broken even after 8 years

भारत के लिए इस महिला खिलाड़ी ने बनाया है वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, आज भी रिकॉर्ड कायम Photograph: (X)

दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी मैच विनर्स में से एक हैं. इस प्लेयर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में समान रूप से कुशल हैं. इसके अलावा दीप्ति एक बेहतरीन फील्डर भी हैं. जिसका वह कई बार नमूना पेश कर चुकी हैं. दीप्ति शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो सालों से कोई नहीं तोड़ पाया है. उन्होंने भारत के लिए ओडीआई क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.

दीप्ति शर्मा के नाम रिकॉर्ड दर्ज

Advertisment

ये कारनामा दीप्ति शर्मा ने 15 मई, 2017 को किया था. भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इंडिया वूमेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. लेफ्ट हैंड बैटर ने 188 रनों की मैराथन पारी खेली. उनकी ये पारी 160 गेंदों पर आई. इस पारी में उन्होंने 27 चौके व 2 छक्के लगाए. 

साथ ही इस दौरान भारतीय खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 117.50 का रहा. दीप्ति शर्मा ने 195 मिनट क्रीज पर बिताए. उनकी पारी की बदौलत इंडियन टीम ने 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में आयरलैंड टीम 109 रन बनाकर सिमट गई.

इंडिया वूमेन ने इस मुकाबले को 249 रनों से अपने नाम कर लिया. बल्लेबाजी के साथ-साथ दीप्ति ने गेंदबाजी में भी अपना योगदान दिया. उन्होंने 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं.

ये भी पढ़ें: Travis Head: क्या खत्म हुआ ट्रेविस हेड का खौफ? पिछली पांच पारियों में कुल मिलाकर बनाए केवल 59 रन

अब तक ऐसा रहा है उनका करियर

2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वालीं दीप्ति शर्मा ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट, 109 वनडे व 129 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 319 रन व 20 विकेट दर्ज है. वनडे में उन्होंने 2392 रन बनाने के अलावा 136 विकेट हासिल किए हैं. वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट में दीप्ति शर्मा के बल्ले से 1100 रन निकले हैं. साथ ही वह 147 विकेट चटकाने में भी सफल रही हैं.

ये भी पढ़ें: बाउंड्री पार बस चली ही गई थी गेंद, तभी आ गए फैबियन और कर दिया कमाल, वायरल वीडियो में देखिए अमेजिंग फील्डिंग

Deepti Sharma deepti sharma 188 deepti sharma age Deepti Sharma Birthday Deepti Sharma Records Deepti Sharma Stats
Advertisment