/newsnation/media/media_files/2025/08/23/fabian-allen-fabulous-fielding-during-couple-video-viral-2025-08-23-12-40-10.jpg)
Fabian allen fabulous fielding during couple video viral Photograph: (social media)
Fabian Allen Viral Catch Video: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. सीजन के 9वें मैच में सीजन के 9वें मैच में Guyana Amazon Warriors और Antigua and Barbuda Falcons का आमना-सामना हुआ, जिसमें फैबियन एलेन की फील्डिंग एफर्ट ने सभी को हैरान कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फैबियन एलेन की शानदार फील्डिंग
सीपीएल 2025 में एक से बढ़कर एक तूफानी पारी तो देखने को मिल ही रही है, साथ ही साथ नेक्स्ट लेवल की फील्डिंग भी देखने को मिल रही है. इस बीच फैबियन एलेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी यहीं कहेंगे कि वाह क्या फील्डिंग है. स्ट्राइक पर मौजूद रोमानियो शेफर्ड ने बाउंड्री की
आखिरी ओवर की पहली गेंद को बाउंड्री की ओर उड़ाया, लेकिन वो गेंद 6 रन देती, उससे पहले फैबियन ने उसे लपक लिया. गेंदबाज समर स्प्रिंगर ने ऑफ स्टंप के बाहर एक हाई फुलटॉस गेंद पर शेफर्ड ने उसे जमीन पर मारा और ऐसा लग रहा था कि 6 रन के लिए आगे जा रही है, लेकिन तभी लॉन्ग-ऑफ पर एलन ने उसे रोकने के लिए कमाल की छलांग लगाई, गेंद को पकड़ा और हवा में ही उछाल दिया, लेकिन गति खोकर रस्सियों के ऊपर गिर गए. इतनी मेहनत के बाद भी इसे हाइट के कारण नो बॉल करार दिया गया.
ONE OF THE CRAZIEST EVER SAVES FROM FABIAN ALLEN. 😱 pic.twitter.com/a0EsthIxZB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 23, 2025
किसने जीता मैच?
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मैच में Guyana Amazon Warriors और Antigua and Barbuda Falcons का आमना-सामना हुआ, जिसमें पहले बैटिंग करने आई गुयाना की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी 15.2 ओवरों में 128 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 83 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले सामने आई शुभमन गिल की ब्लड रिपोर्ट, फिजियो ने दी ये अहम सलाह
ये भी पढ़ें: 'भारतीय टीम एक बार फिर से ट्रॉफी जीतेगी', एशिया कप को लेकर पूर्व दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी