/newsnation/media/media_files/2025/08/23/virender-sehwag-prediction-who-will-going-to-win-asia-cup-2025-2025-08-23-08-20-50.jpg)
Virender sehwag prediction who will going to win asia cup 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Asia Cup 2025: इन दिनों क्रिकेट के गलियारों में एशिया कप 2025 की ही चर्चा है, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है और 8 टीमें ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती नजर आएंगी. इस बीच अब प्रिडिक्शन का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि कौन सी टीम एशिया कप में ट्रॉफी उठाने वाली है.
क्या बोले वीरेंद्र सहवाग?
एशिया कप 2025 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों के बीच उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टूर्नामेंट जीतने के लिए भारतीय टीम का नाम लिया है. उनका मानना है कि सूर्यकुमार यादव भारत को एक बार फिर ट्रॉफी जिता सकते हैं.
सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए कहा, 'एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. जिस तरह की सोच लेकर सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरते हैं उससे टीम इंडिया एकबार फिर एशिया कप में दबदबा बनाते हुए दिख सकती है. टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार की आक्रामक मानसिकता काफी उपयुक्त है और अगर टीम भी इसी इरादे से खेली तो भारतीय टीम एक बार फिर से ट्रॉफी जीतेगी.'
VIDEO | Former India opener Virender Sehwag (@virendersehwag) has backed the Indian T20I side to win the upcoming Asia Cup in the UAE, praising skipper Suryakumar Yadav’s fearless leadership.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
The continental tournament will be held from September 9 to 28 and comes ahead of the… pic.twitter.com/JuzaRN4Lhm
सूर्यकुमार यादव हैं टीम के कप्तान
एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. सूर्या के डिप्टी के रूप में शुभमन गिल को चुना गया है, जो उपकप्तान हैं. टीम में गौर करें, तो एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं, जो भारत को उसकी 9वीं एशिया कप ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी, 2 बड़े प्लेयर बाहर