Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी, 2 बड़े प्लेयर बाहर

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए बांग्लादेश ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में 3 साल बाद नुरुल हसन की वापसी हुई है. वहीं मेहदी हसन और सौम्य सरकार को रिजर्व प्लेयर में रखा गया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए बांग्लादेश ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में 3 साल बाद नुरुल हसन की वापसी हुई है. वहीं मेहदी हसन और सौम्य सरकार को रिजर्व प्लेयर में रखा गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Bangladesh Squad for Asia Cup 2025

Bangladesh Squad for Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश ने भी एशिया कप 2025 के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है. लिटन दास टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं बांग्लादेश के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन की 3 साल बाद वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 में खेला था. इसके अलावा ऑफ स्पिनर सैफ हसन को भी टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने आखिरी बार साल 2023 में एशियाई खेलों में खेलते नजर आए थे.

मेहदी हसन और सौम्य सरकार को एशिया कप के स्क्वाड में नहीं मिली जगह

Advertisment

एशिया कप के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड में स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन को जगह नहीं मिली है. हालांकि उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. उनके अलावा तनवीर इस्लाम और सौम्य सरकार को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. इन दोनों को भी रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है. वहीं पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो टीम में जगह नहीं मिली है या ही उन्हें रिजर्व प्लेयर में रखा गया है.

एशिया कप के लिए ग्रुप-बी में बांग्लादेश की टीम

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश की टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है. बांग्लादेश के अलावा इस ग्रुप में अफगानिस्तान, श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग की टीम है. बांग्लादेश की टीम 11 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 13 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी. जबकि लीग स्टेज में अपना तीसरा और आखिरी मैच बांग्लादेश की अफगानिस्तान के साथ भिड़ंत होगी. 

एशिया कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड:

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन.

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: वियान मुल्डर गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह से फिसल कर गिर गए, लेकिन इसके बाद किया कमाल, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  सचिन तेंदुलकर ने पहली बार होने वाली बहु और अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक के साथ फोटो की शेयर, सारा-अंजली भी मौजूद

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: लुंगी एनगिडी ने रचा कीर्तिमान, वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी

sports news in hindi cricket news in hindi Asia Cup 2025 Bangladesh Cricket Team Nurul Hasan Bangladesh Team
Advertisment