/newsnation/media/media_files/2025/08/22/sara-tendulkar-2025-08-22-18-23-06.jpg)
Sara Tendulkar Photograph: (Social Media)
SachinTendulkarDaughter-In-Law Photo: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने पहली बार अपनी होने वाली बहु सानिया चंडोक के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. सचिन के बेट अर्जुन तेंदुलकर की हाल ही में चुपके से सगाई हुई है, लेकिन किसी परिवार वालों की ओर से कोई फोटो शेयर नहीं किया गया है, लेकिन सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर की एकेडमी के उद्दघाटन के मौके पर अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक भी नजर आ रही हैं. सचिन ने पहली बार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बहू की झलक दिखाई है.
सचिन तेंदुलकर ने होने वाली बहू सानिया की फोटो की शेयर
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने मुंबई में पिलेट्स एकेडमी खोली है. दुबई की फ्रेंचाइजी की मुंबई में खोली गई ये चौथी ब्रांच है. इस एकेडमी को शरीर और दिमाग की सट्रेंथ को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है. वहीं एकेडमी के उद्दघाटन समारोह में सारा के साथ सचिन और उनकी वाइफ अंजली के अलावा सानिया चंडोक भी नजर आ रही हैं.
सारा के साथ सचिन-अंजली और सानिया रिबन काटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अंजली की मां एन्नाबेल मेहता भी इस दौरान वहां मौजूद हैं. यह पहली बार है जब सचिन तेंदुलकर ने किसी फैमली फोटो में सानिया के साथ फोटो शेयरकी हैं. फैंस इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर ने की बेटी साराज की तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, एक पेरेंट्स के तौर पर, आप हमेशा यही उम्मीद करते हैं कि आपके बच्चों को कुछ ऐसा मिले जो उन्हें सचमुच पसंद हो. साराको पिलेट्स स्टूडियो खोलते देखना उन पलों में से एक है जो हमारे दिलों को भर देता है. सारा ने इस मंजिल को एक-एक ईंट लगाने की तरह अपने मेहनत और लगन के साथ इसे हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: Pragyan Ojha: प्रज्ञान ओझा को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, BCCI सेलेक्शन कमेटी में करने जा रही बड़ा बदलाव
यह भी पढ़ें: कोई भारतीय क्रिकेटर जो नहीं कर पाया, वो कारनामा साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने कर दिखाया