कोई भारतीय क्रिकेटर जो नहीं कर पाया, वो कारनामा साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने कर दिखाया

Matthew Breetzke World Record: ऑस्ट्रे्लिया के साथ खेले जा रहे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Matthew Breetzke World Record: ऑस्ट्रे्लिया के साथ खेले जा रहे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
matthew breetzke made world record of four fifties in first four odi match in mens cricket

matthew breetzke made world record of four fifties in first four odi match in mens cricket Photograph: (social media)

Matthew Breetzke World Record: साउथ अफ्रीका को वनडे डेब्यू किए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना भी शुरू कर दिया है. जी हां, ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में इस युवा खिलाड़ी ने वो कारनामा कर दिया, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आपको बता दें, गीट्जके ने इस मैच में 78 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए.

मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisment

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपना वनडे डेब्यू फरवरी 2025 में किया था, तब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में मैच खेला था. इस पहले ही मैच में मैथ्यू ब्रीट्जके ने शानदार 150 रनों की पारी खेली थी और विश्व क्रिकेट को अपने आने की जानकारी दे दी थी. इसके बाद अगले मैच में वे पाकिस्तान के खिलाफ उतरे और वहां उन्होंने 83 रन बना दिए। ये दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले थे, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने कोई वनडे नहीं खेला.

अब जबकि साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज हुआ है तो इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 57 रन बनाए थे. इसी सीरीज के दूसरे मैच में फिर से मैथ्यू ब्रीट्जके ने 50 से अधिक रन बना दिए. यानी बैक टू बैक चार मैचों में वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

150 रन बनाकर भी बनाया था रिकॉर्ड

ब्रीट्ज़के ने दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड 150 रन बनाकर डेब्यू किया था. उस मैच में वह अपने एकदिवसीय इंटरनेशनल डेब्यू में 150 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं.

दरअसल, उस 150 रन के स्कोर के साथ, ब्रीट्जके ने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी डेसमंड हेन्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में 148 रन बनाए थे. डेब्यू मैच में अगला बेस्ट स्कोर 127 रन है. ब्रीट्जके के डेब्यू मैच में 150 रन की पारी ने प्रोटियाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ 304-6 का स्कोर बनाने में मदद की थी, हालांकि साउथ अफ्रीका लाहौर में 6 विकेट से मैच हार गया था.

ये भी पढ़ें: 'जिन्हें पसंद नहीं करते, उसे सपोर्ट भी नहीं करते हैं', श्रेयस को मौका ना देने पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को BCCI कितनी से सालाना कितनी सैलरी मिलती है? IPL में तो पंजाब किंग्स देती है मोटा पैसा

sports news in hindi cricket news in hindi Matthew Breetzke Matthew Breetzke Record Matthew Breetzke South Africa
Advertisment