'जिन्हें पसंद नहीं करते, उसे सपोर्ट भी नहीं करते हैं', श्रेयस को मौका ना देने पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान

Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम में जगह ना मिलने पर अब एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान आया है. उन्होंने हेड कोच को इसका जिम्मेदार ठहराया.

Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम में जगह ना मिलने पर अब एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान आया है. उन्होंने हेड कोच को इसका जिम्मेदार ठहराया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sadagopan ramesh raise gautam-gambhir-track-record-questioned-over-shreyas iyer yashasvi jaiswal

sadagopan ramesh raise gautam-gambhir-track-record-questioned-over-shreyas iyer yashasvi jaiswal Photograph: (sadagopan ramesh raise gautam-gambhir-track-record-questioned-over-shreyas iyer yashasvi jaiswal)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर का नाम ना देखकर हर कोई हैरान रह गया. अय्यर को टीम में जगह ना मिलने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सदगोपन रमेश ने भी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने तो साफ शब्दों में इसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया है.

'जिन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं उन्हीं को सपोर्ट करते हैं'

Advertisment

भारत के पूर्व खिलाड़ी सदगोपन रमेश ने श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 में ना चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी है और बताया इसके लिए हेड कोच को जिम्मेदार ठहराया है. 

अपने यू-ट्यूब चैनल पर रमेश ने कहा, 'वह सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हैं, जिन्हें वह पसंद करते हैं लेकिन जो उन्हें पसंद नहीं करते, उन्हें वह बिल्कुल भी नहीं चाहते. कोहली और शास्त्री (कप्तान और कोच) के दौर में विदेश में लगातार जीत का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन अब इंग्लैंड में एक  ड्रॉ सीरीज को ऐसे पेश किया जा रहा है, मानो ये गंभीर के ट्रैक रिकॉर्ड की कोई बड़ी उपलब्धि हो.'

यशस्वी को स्टैंडबाई पर रखना खराब फैसला

पूर्व क्रिकेटर ने आगे गौतम गंभीर को श्रेयस अय्यर के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल को बैकअप रखने के फैसले को खराब बताया. उन्होंने कहा,‘गंभीर की सबसे बड़ी उपलब्धि अब भी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत है और उस सफलता की भी अय्यर सबसे बड़ी वजह थे. इसके बाद भी गंभीर उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं. जायसवाल जैसे खिलाड़ी जो एक्स-फैक्टर हैं, उन्हें हर फॉर्मेट खेलना ही चाहिए. उन्हें स्टैंडबाय में रखना एक खराब फैसला है.’

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को BCCI कितनी से सालाना कितनी सैलरी मिलती है? IPL में तो पंजाब किंग्स देती है मोटा पैसा

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: रिंकू सिंह को शतक लगाने के बाद भी प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल, ये है बड़ी वजह

sports news in hindi
Advertisment