/newsnation/media/media_files/2025/08/22/sadagopan-ramesh-raise-gautam-gambhir-track-record-questioned-over-shreyas-iyer-yashasvi-jaiswal-2025-08-22-12-46-46.jpg)
sadagopan ramesh raise gautam-gambhir-track-record-questioned-over-shreyas iyer yashasvi jaiswal Photograph: (sadagopan ramesh raise gautam-gambhir-track-record-questioned-over-shreyas iyer yashasvi jaiswal)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर का नाम ना देखकर हर कोई हैरान रह गया. अय्यर को टीम में जगह ना मिलने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सदगोपन रमेश ने भी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने तो साफ शब्दों में इसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया है.
'जिन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं उन्हीं को सपोर्ट करते हैं'
भारत के पूर्व खिलाड़ी सदगोपन रमेश ने श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 में ना चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी है और बताया इसके लिए हेड कोच को जिम्मेदार ठहराया है.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर रमेश ने कहा, 'वह सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हैं, जिन्हें वह पसंद करते हैं लेकिन जो उन्हें पसंद नहीं करते, उन्हें वह बिल्कुल भी नहीं चाहते. कोहली और शास्त्री (कप्तान और कोच) के दौर में विदेश में लगातार जीत का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन अब इंग्लैंड में एक ड्रॉ सीरीज को ऐसे पेश किया जा रहा है, मानो ये गंभीर के ट्रैक रिकॉर्ड की कोई बड़ी उपलब्धि हो.'
यशस्वी को स्टैंडबाई पर रखना खराब फैसला
पूर्व क्रिकेटर ने आगे गौतम गंभीर को श्रेयस अय्यर के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल को बैकअप रखने के फैसले को खराब बताया. उन्होंने कहा,‘गंभीर की सबसे बड़ी उपलब्धि अब भी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत है और उस सफलता की भी अय्यर सबसे बड़ी वजह थे. इसके बाद भी गंभीर उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं. जायसवाल जैसे खिलाड़ी जो एक्स-फैक्टर हैं, उन्हें हर फॉर्मेट खेलना ही चाहिए. उन्हें स्टैंडबाय में रखना एक खराब फैसला है.’
एशिया कप के लिए टीम इंडिया
🚨 #TeamIndia's squad for the #AsiaCup 2025 🔽
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
Surya Kumar Yadav (C), Shubman Gill (VC), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Shivam Dube, Axar Patel, Jitesh Sharma (WK), Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Varun Chakaravarthy, Kuldeep Yadav, Sanju Samson (WK), Harshit Rana,…
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को BCCI कितनी से सालाना कितनी सैलरी मिलती है? IPL में तो पंजाब किंग्स देती है मोटा पैसा
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: रिंकू सिंह को शतक लगाने के बाद भी प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल, ये है बड़ी वजह