ASIA CUP: रिंकू सिंह को शतक लगाने के बाद भी प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल, ये है बड़ी वजह

ASIA CUP 2025: एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने शतक लगाया है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल है. आइए इसकी वजह के बारे में बताते हैं.

ASIA CUP 2025: एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने शतक लगाया है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल है. आइए इसकी वजह के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rinku singh might not get chance in playing 11 asia cup 2025

rinku singh might not get chance in playing 11 asia cup 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 को शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले रिंकू सिंह ने एक तूफानी शतक ठोका. उन्होंने महज 45 गेंदों में शतक लगाया, जिसमें आखिरी 14 गेंदों में 51 रन बनाए. इसके बाद से ही हर तरफ चर्चा होने लगी कि अब रिंकू को प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिल सकता है. मगर, अभी भी रिंकू के लिए प्लेइंग-11 के दरवाजे खुले नहीं हैं, जिसकी वजह हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. जी हां, तूफानी शतक के बाद भी उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

प्लेइंग-11 में रिंकू सिंह को मौका मिलना मुश्किल क्यों?

Advertisment

एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह का नाम शामिल है, लेकिन उन्हें खेलने का मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिंकू का जिक्र करते हुए कहा था कि हमें लगा कि हमें रिंकू के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत है. 

मगर, एशिया कप का आयोजन यूएई में होना है, जिसकी पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद होती है. ऐसे में भारत 3 स्पिन विकल्प और 2 पेसर्स के साथ उतरना चाहेगा.

ऐसे में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव के अलावा स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने और बल्लेबाजी को गहराई देने के लिए अक्षर पटेल को शामिल किया जाने की उम्मीद है. यही वजह है कि रिंकू को प्लेइंग-11 में फिट करना शुरुआती मैचों में मुश्किल होगा. हां, अगर कोई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म होता है, तो उन्हें जरूर मौका मिल सकता है.

ऐसी हो सकती है पहले मैच में भारत की प्लेइंग-11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप सिंह, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

ऐसी है एशिया कप के लिए चुनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम

ये भी पढ़ें: टी-20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में सिर्फ एक भारतीय कप्तान जिता पाया ट्रॉफी, क्या उसका नाम जानते हैं आप?

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को BCCI कितनी से सालाना कितनी सैलरी मिलती है? IPL में तो पंजाब किंग्स देती है मोटा पैसा

sports news in hindi cricket news in hindi asia-cup Rinku Singh Asia Cup 2025
Advertisment