/newsnation/media/media_files/2025/08/22/ms-dhoni-only-captain-who-won-asia-cup-2025-trophy-in-t20-format-in-2016-2025-08-22-10-51-15.jpg)
ms dhoni only captain who won asia cup 2025 trophy in t20 format in 2016 Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: 9 सितंबर 2025 से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है. इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और ये तीसरा मौका होगा, जब टूर्नामेंट को फटाफट फॉर्मेट में खेला जाने वाला है. ये बात तो सभी जानते हैं कि भारत ने 8 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है, लेकिन क्या आपको उस कप्तान का नाम पता है, जिसने टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत को खिताबी जीत दिलाई थी.
तीसरी बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप
एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. क्रिकेट के गलियारों में इसी की चर्चा है. ये एशिया कप काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस बार वनडे फॉर्मेट में नहीं बल्कि टी-20 फॉर्मेट में इसका आयोजन हो रहा है. आपको बता दें, अब तक कुल एशिया कप के कुल 16 एडिशन खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ 2 बार ही फटाफट फॉर्मेट में इवेंट का आयोजन हुआ, जिसमें से एक बार भारत ने खिताब जीता.
T20 फॉर्मेट में किसने भारत को जिताया एशिया कप?
पिछली बार 2016 में टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने जीता था. जी हां, एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2016 में एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को फाइनल मैच में 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी उठाई थी.
मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 15 ओवर में 121 रनों का लक्ष्य दिया था, जबकि जवाब में भारत ने 13.5 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की. ऐसे में एमएस धोनी भारत के एकमात्र कप्तान हैं, जिसने टी-20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में भारत को खिताब जिताया है.
सूर्यकुमार यादव के पास है मौका
एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है और शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है. ऐसे में अब सूर्या के पास भारत को 9वां एशिया कप जिताने का मौका होने के साथ-साथ टी-20 फॉर्मेट में दूसरी बार चैंपियन बनाने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को BCCI कितनी से सालाना कितनी सैलरी मिलती है? IPL में तो पंजाब किंग्स देती है मोटा पैसा