श्रेयस अय्यर को BCCI कितनी से सालाना कितनी सैलरी मिलती है? IPL में तो पंजाब किंग्स देती है मोटा पैसा

Shreyas Iyer BCCI Salary: भारतीय स्टार श्रेयस अय्यर का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है. तो आइए जान लेते हैं कि इस खिलाड़ी को बीसीसीआई से कितनी सैलरी मिलती है.

Shreyas Iyer BCCI Salary: भारतीय स्टार श्रेयस अय्यर का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है. तो आइए जान लेते हैं कि इस खिलाड़ी को बीसीसीआई से कितनी सैलरी मिलती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shreyas iyer how much salary get from bcci to play international cricket

shreyas iyer how much salary get from bcci to play international cricket Photograph: (social media)

Shreyas Iyer BCCI Salary: जब से एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तभी से श्रेयस अय्यर का नाम इस दिनों चर्चा में बना हुआ है. उन्हें स्क्वाड में जगह ना मिलने से फैंस में काफी गुस्सा है, जिसे सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है. हालांकि, खबरें हैं कि बोर्ड अय्यर को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी देने का प्लान बना रहा है. अब जब अय्यर की इतनी बात हो रही है, तो आइए आपको बता देते हैं कि बोर्ड की ओर से अय्यर को सैलरी के रूप में कितने रुपये मिलते हैं.

BCCI श्रेयस अय्यर को कितनी सैलरी देता है?

Advertisment

श्रेयस अय्यर ने 2017 में टी-20 क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उसके बाद 2021 में उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. अब भले ही अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम में ना चुना गया हो, लेकिन वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं और सालाना उन्हें 3 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं.

बोर्ड ने 2024-25 का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, जिसमें श्रेयस अय्यर को ग्रेड-B में रखा गया. बीसीसीआई ग्रेड-B में शुमार प्लेयर्स को सालाना 3 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देता है. इस सैलरी के अलावा अय्यर को प्रत्येक मैच की फीस, डोमेस्टिक मैच खेलने में मैस फीस और प्रदर्शन के आधार पर रिवॉर्ड भी मिलते हैं.

पंजाब किंग्स देती है मोटी सैलरी

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर 26.75 लाख में खरीदा था. उस वक्त अय्यर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. मगर, फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा और अय्यर का रिकॉर्ड तुरंत ही टूट गया.

ऐसे में अय्यर को आईपीएल 2025 में एक सीजन के लिए उनकी फ्रेंचाइजी की ओर से 26.75 करोड़ रुपये मिले. अय्यर की कप्तानी में PBKS ने फाइनल तक का सफर तय किया, जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका कप्तान के रूप में बने रहना तय ही है, यानि उन्हें सालाना इतनी सैलरी मिलेगी. 

ये भी पढ़ें: 2 मिनट के वायरल वीडियो में देखिए रिंकू सिंह की आतिशी पारी, कैसे 48 गेंदों में जड़े 108 रन

ये भी पढ़ें: 'श्रेयस अय्यर को प्रदर्शन के कारण नहीं किया गया बाहर', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताई गंभीर वजह

sports news in hindi cricket news in hindi shreyas-iyer Shreyas Iyer news in hindi shreyas iyer salary
Advertisment