/newsnation/media/media_files/2025/08/22/rinku-singh-viral-video-of-century-in-just-45-balls-during-up-t20-league-2025-08-22-09-02-16.jpg)
rinku singh viral video of century in just 45 balls during up t20 league Photograph: (social media)
Rinku Singh Viral Video: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले रिंकू ने शतक जड़कर कहीं ना कहीं प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की करा ली है. रिंकू ने महज 45 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचाया हुआ है. लेकिन, अगर आपने अब तक रिंकू की ये आतिशी पारी नहीं देखी, तो कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको रिंकू के हवाई शॉट्स का वायरल वीडियो दिखाते हैं, जिसमें रिंकू जमकर छक्के-चौके लगा रहे हैं.
रिंकू सिंह की आतिशी पारी का वायरल वीडियो
रिंकू सिंह एक शानदार फिनिशर हैं और एक बार फिर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है. गुरुवार की रात यूपी टी-20 लीग में बतौर कप्तान मैदान पर उतरे रिंकू ने गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए 108 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली.
रिंकू जब बैटिंग के लिए आए, तब उनकी टीम का स्कोर 31/3 था. नंबर-5 पर बैटिंग के लिए आए रिंकू ने आक्रामक रुख अपनाते हुए ही पारी की शुरुआत की और महज 14 गेंदों में ही उन्होंने फिफ्टी लगा दी. हालांकि, फिर गेंदबाजों ने वापसी की और रिंकू 34 गेंदों पर 57 रन बना सके. लेकिन, फिर अगली 14 गेंदों में ही उन्होंने 51 रन ठोक दिए. इस तरह एक तूफानी और शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान रिंकू का स्ट्राइक रेट 225 का रहा और उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के देखने को मिले.
Chasing a target of 168, Rinku walks in at 38-4. Scores unbeaten 108 off 48. Wins the game in the 19th over. 🤯
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 21, 2025
The One. The Only. RINKU SINGH! 🦁 💜
pic.twitter.com/YCjQcLMcaH
एशिया कप में प्लेइंग-11 के लिए ठोका दावा
एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह को शामिल किया गया है. मगर, उनके प्लेइंग-11 में मौका मिलने पर सवालिया निशान हैं. मगर, रिंकू जिस अंदाज में मौजूदा समय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर उन्हें बेंच पर बैठाना टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल होने वाला है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस शतकीय पारी की बदौलत रिंकू ने प्लेइंग-11 में बतौर फिनिशर जगह पाने का दावा ठोका है.
ये भी पढ़ें:रिंकू सिंह ने एशिया कप से पहले जड़ दिया धमाकेदार शतक, छक्के-चौकों की बारिश कर बना दिए इतने रन
ये भी पढ़ें:'श्रेयस अय्यर को प्रदर्शन के कारण नहीं किया गया बाहर', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताई गंभीर वजह