एशिया कप में बेंच पर ही बैठे रह जाएंगे ये 4 भारतीय, 2 को लेकर तो खुद अजीत अगरकर ने ही दिया था हिंट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम सामने आ चुकी है. आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें एक भी मैच खेलने का शायद ही मौका मिल सके.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम सामने आ चुकी है. आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें एक भी मैच खेलने का शायद ही मौका मिल सके.

author-image
Sonam Gupta
New Update
these 3 indian players can sit all time during asia cup 2025 rinku singh shivam dube sanju samson

these 3 indian players can sit all time during asia cup 2025 rinku singh shivam dube sanju samson Photograph: (social media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है और शुभमन गिल को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है. अब वैसे तो टीम में 15 खिलाड़ी हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें एशिया कप के एक भी मैच में खेलने का मौका शायद ही मिल सके, क्योंकि उनकी अंतिम-11 में जगह मिलना मुश्किल है.

संजू सैमसन

Advertisment

एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 3 सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और शुभमन गिल. अभिषेक का ओपन करना तय है, तो सवाल उठता है कि गिल और सैमसन में से उनका साथ कौन देगा?

टीम एनाउंसमेंट के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने कहा था कि संजू सैमसन इसलिए खेल रहे थे क्योंकि गिल और यशस्वी नहीं खेल रहे हैं. गिल की वापसी हो चुकी है और वह उपकप्तान भी हैं. तो ऐसे में साफ है कि अभिषेक के साथ गिल ओपनिंग करेंगे और संजू को बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा.

शिवम दुबे

एशिया कप का आयोजन यूएई के मैदानों पर खेले जाएंगे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को प्राथमिकता देगी और प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है. इसलिए शिवम को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. चूंकि, टीम में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह भी हैं, जिनके कंधों पर पेस अटैक की जिम्मेदारी होगी.

रिंकू सिंह

रिकूं सिंह का नाम भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें एशिया कप 2025 में शायद ही मैच खेलने का मौका मिल सके. टीम में रिंकू को शामिल जरूर किया गया, लेकिन अजीत अगरकर ने कहा कि उन्हें बैकअप बैटर के रूप में रखा गया है. ऐसे में अब उन्हें प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. आपको बता दें, एशिया कप में हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या है ब्रॉन्को टेस्ट? खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए BCCI ने अपना सख्त रुख, अब पास करना होगा मुश्किल टेस्ट

sports news in hindi cricket news in hindi asia-cup संजू सैमसन शिवम दुबे Asia Cup 2025 एशिया कप रिंकू सिंह
Advertisment