क्या है ब्रॉन्को टेस्ट? खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए BCCI ने अपना सख्त रुख, अब पास करना होगा मुश्किल टेस्ट

What Is Bronco Test? भारतीय क्रिकेटर्स पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए यो-यो टेस्ट देते थे और अब बीसीसीआई ब्रॉन्को टेस्ट लाई है, जिसे पास करना जरूरी होगा.

What Is Bronco Test? भारतीय क्रिकेटर्स पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए यो-यो टेस्ट देते थे और अब बीसीसीआई ब्रॉन्को टेस्ट लाई है, जिसे पास करना जरूरी होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
What Is Bronco Test bcci introduce

What Is Bronco Test bcci introduce Photograph: (SOCIAL MEDIA)

What Is Bronco Test? भारतीय क्रिकेटरों के फिटनेस मानकों को बेहतर बनाने के लिए हेड कोच गौतम गंभीर और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने मौजूदा यो-यो टेस्ट और 2 किलोमीटर टाइम ट्रायल के साथ-साथ ब्रोंको टेस्ट को एक नए मानक के रूप में पेश किया है. इसका मतलब है कि अब खिलाड़ियों को फिटनेस साबित करने के लिए यो-यो टेस्ट के अलावा बोंको टेस्ट भी पास करना होगा.

ब्रांको टेस्ट का क्या होगा महत्व?

Advertisment

ब्रोंको टेस्ट को खासतौर पर रग्बी के खेल में इस्तेमाल किया जाता है. इस ब्रोंको टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों की एरोबिक सहनशक्ति को आंका जाएगा और उनकी हृदय संबंधी सीमाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस टेस्ट को शामिल करने का विचार ले रॉक्स का था, जो जून में भारतीय टीम में फिर से शामिल हुए थे. उन्होंने इससे पहले 2000 के दशक की शुरुआत में टीम इंडिया के साथ काम किया था और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के साथ भी काम किया है.

क्या है ब्रांको टेस्ट?

ब्रोंको टेस्ट अब भारतीय टीम के फिटनेस प्रोटोकॉल का हिस्सा होगा. ब्रोंको टेस्ट में एक खिलाड़ी को 20 मीटर शटल दौड़ से शुरुआत करनी होगी, जिसके बाद 40 मीटर और 60 मीटर की दौड़ होगी. इन सबको मिलाकर एक सेट बनाया जाएगा.

एक खिलाड़ी से बिना रुके ऐसे 5 सेट (कुल 1200 मीटर) की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेटरों को ब्रोंको टेस्ट 6 मिनट के अंदर में पूरा करने के लिए कहा गया है. इससे पहले 2 किलोमीटर के टाइम ट्रायल में खिलाड़ियों को ब्रॉन्को टेस्ट 6 मिनट में पूरा करना होगा.

मैदान पर बिताएं अधिक समय

ब्रांको टेस्ट लाने के पीछे की वजह रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आई है. ऐसा बताया जा रहा है कि ब्रोंको टेस्ट का सुझाव स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने दिया था, जो चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी जिम पर ज्यादा ध्यान देने के बजाय मैदान पर ज्यादा वक्त बिताएं और दौड़ लगाएं.

ये भी पढ़ें: 7 छक्के, 4 चौके, 253 की स्ट्राइक रेट, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने DPL में दिखाया सुपरहिट शो

ये भी पढ़ें:श्रेयस अय्यर बनने वाले हैं ODI कैप्टन, रिपोर्ट में सामने आया पूरा प्लान, BCCI को है बस इस चीज का इंतजार

sports news in hindi cricket news in hindi bcci What Is Bronco Test
Advertisment