/newsnation/media/media_files/2025/08/21/priyansh-arya-make-74-runs-in-just-30-balls-witch-253-strike-rate-in-dpl-2025-2025-08-21-09-17-55.jpg)
Priyansh arya make 74 runs in just 30 balls witch 253 strike rate in dpl 2025 Photograph: (social media)
Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में एक के बाद एक धमाकेदार पारियां देखने को मिल रही हैं. मंगलवार की रात भी एक 24 साल के सलामी बल्लेबाज ने अपनी आतिशी पारी से ना केवल अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि विपक्षी गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बन गए.
प्रियांश आर्या ने खेली आतिशी पारी
हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि प्रियांश आर्या हैं. जी हां, वही प्रियांश जिन्होंने पिछले सीजन एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था. इतना ही नहीं पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया.
अब दिल्ली प्रीमियर लीग के 28वें मैच में उन्होंने तहलका मचा दिया. प्रियांश ओपनिंग करने आए और अपने साथी के गोल्डन डक पर आउट होने के बाद उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. प्रियांश आर्या ने महज 30 गेंदों पर 76 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 253.33 का रहा.
Priyansh Arya won the Super Sixes of the Match award in the 28th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 20, 2025
Mr. Vikas Katyal, Director of the DDCA, presented the award!
Priyansh Arya | Adani Delhi Premier League 2025 | DPL | #DPL2025#DPL#AdaniDPL2025pic.twitter.com/VBNdVrhHNy
Priyansh Arya was named Player of the Match for his outstanding knock against the North Delhi Strikers in the 28th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 20, 2025
Mr. Ashok Sharma, Secretary of the DDCA, presented the award.
Priyansh Arya | Adani Delhi Premier League 2025 |… pic.twitter.com/vWkMzfGgvz
आउटर दिल्ली ने 7 विकेट से जीता मैच
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का 28वां मुकाबला आउटर दिल्ली वॉरियर्स और नॉर्थन दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर नॉर्थ दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 193 रन बोर्ड पर लगा दिए. नॉर्थ की टीम से वैभव कंडपाल ने 40 गेंदों में 73 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
फिर जवाब में 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आउटर दिल्ली ने बड़े 18वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया. आउटर दिल्ली को शुरुआत में पहला झटका सनत सांगवान के रूप में लगा, जो गोल्डन डक पर ही आउट हो गए. मगर, फिर प्रियांश आर्या ने महज 30 गेंदों पर 76 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 253.33 का रहा.
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर बनने वाले हैं ODI कैप्टन, रिपोर्ट में सामने आया पूरा प्लान, BCCI को है बस इस चीज का इंतजार