/newsnation/media/media_files/2025/08/21/bcci-can-make-shreyas-iyer-odi-captain-claim-in-reports-2025-08-21-08-36-56.jpg)
bcci can make shreyas iyer odi captain claim in reports Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Shreyas Iyer: जब से बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है, तभी से श्रेयस अय्यर का नाम चर्चा में बना हुआ है. तमाम दिग्गज और फैंस अय्यर को टीम में जगह ना देने से नाराज है. मगर, इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने सभी को चौंका दिया है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई श्रेयस को वनडे कैप्टन बनाने की तैयारी कर रही है.
BCCI इस वजह से श्रेयस अय्यर को बनाएगी ODI कैप्टन
आपके मन में भी सवाल उठ रहे होंगे कि एशिया कप की टीम से नजरअंदाज करने के बाद अब अचानक बीसीसीआई को श्रेयस अय्यर को वनडे कैप्टन बनाने की क्या सूझी. दरअसल, बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि,मौजूदा समय में इतना अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है कि कोई भी खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में लगातार कप्तानी नहीं कर सकता. ऐसे में अय्यर के कैप्टेंसी स्किल्स और शानदार फॉर्म के मद्देनजर उन्हें वनडे टीम के कप्तान के रूप में चुना गया है.
एशिया कप के बाद होगा फैसला
रोहित शर्मा फिलहाल वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं और भारतीय टीम के कप्तान भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज हो सकती है.
ऐसे में सवाल है कि क्या श्रेयस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभालेंगे या फिर उसके बाद इसपर फैसला होगा? सूत्र ने बताया कि एशिया कप 2025 के बाद इसे लेकर मीटिंग होगी, जिसमें रोहित और विराट दोनों से भविष्य को लेकर चर्चा होगी.
Gambhir pr trying to neutralize hate he is getting by spreading this fake news
— Harsha (@Harsha_tweetz) August 21, 2025
At the end, at that time, Gill will be obviously made captain https://t.co/PuzUaJM3rQ
शुभमन गिल को क्यों नहीं बनाया जा रहा है वनडे कैप्टन?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की थी, उसमें रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान थे. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि शुभमन को वनडे फॉर्मेट में कप्तान के रूप में क्यों नहीं देखा जा रहा है? इसपर सूत्र ने बताया कि पहले जरूर सोचा गया था कि उन्हें तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाया जाए, मगर लगातार टूर्नामेंट को देखते हुए ऐसा संभव नहीं है.
एक खिलाड़ी के रूप में तीनों प्रारूप में खेलना और एक कप्तान के रूप में तीनों फॉर्मेट में खेलना अलग बात होती है. सूत्र ने आगे ये भी कहा कि, अगर आप किसी को कप्तान बनाते हैं तो उम्मीद करते हैं कि वह लगातार उस फॉर्मेट को खेले.
ये भी पढ़ें: एशिया कप टीम में श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह, तो पंजाब किंग्स ने शेयर किया कप्तान के लिए खास पोस्ट