एशिया कप टीम में श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह, तो पंजाब किंग्स ने शेयर किया कप्तान के लिए खास पोस्ट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है. इसपर पंजाब किंग्स का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है. इसपर पंजाब किंग्स का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
punjab kings share post for shreyas iyer after he dropped from asia cup 2025 squad

punjab kings share post for shreyas iyer after he dropped from asia cup 2025 squad Photograph: (social media)

Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को हुआ. इस स्क्वाड को चुनने में कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए, जिसमें से एक था श्रेयस अय्यर का ड्रॉप होना. अय्यर को स्क्वाड में जगह नहीं मिली. इसके बाद अब पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिला मौका?

Advertisment

एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली. अय्यर एक कमाल के खिलाड़ी हैं और उन्होंने हर बार खुद को साबित भी किया, मगर फिर भी वह स्क्वाड में जगह बना पाने में असमर्थ रहे. टीम सिलेक्शन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा, 'टीम में चयन ना होना, इसमें श्रेयस अय्यर की कोई गलती नहीं. मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन वो किसकी जगह ले सकते थे, इसमें उनकी या हमारी भी कोई गलती नहीं है.'

पंजाब किंग्स ने बढ़ाया कप्तान का हौंसला

भले ही श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 स्क्वाड में शामिल ना किया गया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उनके नाम की चर्चा है. इसी बीच पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कप्तान का हौंसला बढ़ाने का काम किया है. पोस्ट में फ्रेंचाइजी ने अय्यर की एक फोटो शेयर की, जिसपर लिखा- ट्रस्ट द प्रोसेस, यानि जो हो रहा उसपर भरोसा करें.

पंजाब ने शेयर किया था ये वीडियो

एशिया कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप में किसके बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-3 में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी

sports news in hindi cricket news in hindi shreyas-iyer punjab-kings श्रेयस अय्यर Asia Cup 2025 एशिया कप
Advertisment