Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप में किसके बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-3 में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी

Asia Cup 2025: एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले 2 बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन हो चुका है, तो चलिए जानते हैं कि टी20 एशिया कप में किसने ज्यादा रन बनाए हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले 2 बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन हो चुका है, तो चलिए जानते हैं कि टी20 एशिया कप में किसने ज्यादा रन बनाए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma, Virat Kohli Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा. जबकि 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत-पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है. एशिया कप के अब तक 16 चरण खेले जा चुके हैं. इस दौरान 14 बार वनडे और 2 बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया है, तो चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 खिलाड़ी कौन हैं. 

विराट कोहली (Virat Kohli)

Advertisment

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस वक्त विराट कोहली के नाम है. कोहली टी20 एशिया कप के दोनों चरण खेले हैं. कोहली ने टी20 एशिया कप के 10 मैचों की 9 पारियों में कुल 429 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने 85.80 और 132 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. हालांकि विराट कोहली लंबे समय बाद एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले ली है.

मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan)

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. रिजवान को एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, जबकि एक समय में वो और बाबर आजम पाकिस्तान टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी हुआ करते थे, लेकिन उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. मोहम्मद रिजवान ने टी20 एशिया कप में 6 मैचों की 6 पारियों में कुल 281 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. रोहित ने 9 मैचों की 9 पारियों में 271 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान रोहित ने 30.11 की औसत और 141.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. ऐसे में रोहित भी लंबे समय बाद एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे. फैंस रोहित-कोहली को काफी मिस करने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें:  ICC वनडे रैकिंग से अचानक हटा रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम, टॉप-5 में थे दोनों दिग्गज, मचा बवाल

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma Asia Cup 2025 Mohammed Rizwan Most Runs in Asia Cup most runs in asia cup all format
Advertisment