/newsnation/media/media_files/2025/08/20/rohit-sharma-virat-kohli-2025-08-20-18-03-02.jpg)
Rohit Sharma Virat Kohli Photograph: (Social Media)
Rohit Sharma and Virat Kohli ICC ODI Rankings: आईसीसी ने बुधवार, 20 अगस्त को नए रैंकिंग जारी की, लेकिन क्रिकेट फैंस तब हैरान रह गए, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम ICC वनडे रैकिंग से अचानक गायब हो गया. बिना किसी वजह के दोनों का नाम लिस्ट से हट गया. जबकि दोनों दिग्गज पिछले सप्ताह टॉप-5 में थे.
रोहित-कोहली का आईसीसी रैकिंग से अचानक गायब हुआ नाम
आईसीसी वनडे रैकिंग में शुभमन गिल पहले नंबर पर हैं, लेकिन आईसीसी ने बुधवार को जब रैकिंग जारी की तो पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर दिखाई दिए. जबकि पिछले सप्ताह रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर थे. रोहित की रेटिंग 756 थी. वहीं विराट कोहली 736 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर थे, लेकिन इन दोनों का नाम ICC वनडे रैकिंग के टॉप-10 ही नहीं टॉप-100 में भी नजर नहीं आए. हालांकि अब आईसीसी ने इसपर सफाई देते हुए कहा है कि तकनीकी खराबी के कारण हुआ है. जो इससे पहले भी होता रहा है. बता दें कि टॉप-10 में श्रेयस अय्यर हैं. अय्यर 704 रेटिंग के साथ नंबर-6 पर हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/20/icc-2025-08-20-18-20-57.jpg)
इस तरह आईसीसी रैकिंग से खिलाड़ियों का हटता है नाम
बता दें कि आईसीसी रैकिंग से किसी खिलाड़ी का नाम तभी हटता है जब वो लंबे समय तक सभी फॉर्मेट से बाहर रहता है या फिर रिटारमेंट ले लेता है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, इसलिए उन्हें आईसीसी टी20 और टेस्ट रैकिंग से हटा दिया गया है, लेकिन अभी भी वो वनडे का हिस्सा हैं. ऐसे में ICC उनका नाम अभी नहीं हटा सकती है. हालांकि ये तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ है.
यह भी पढ़ें: ICC रैकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बना साउथ अफ्रीका का स्टार स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे 5 विकेट
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: शुभमन गिल या संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में किसके आंकड़े हैं बेहतर? खुद ही देख लीजिए