/newsnation/media/media_files/2025/08/22/why-shreyas-iyer-not-selected-in-team-india-for-asia-cup-2025-manoj-tiwary-reason-reveal-2025-08-22-08-52-39.jpg)
why shreyas iyer not selected in team india for asia cup 2025 manoj tiwary reason reveal Photograph: (social media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली, जिसपर विवाद जारी है. सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी साफ देखने को मिल रही है. इस बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अय्यर को नजरअंदाज किए जाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या वजह बताई है...
'अय्यर और गंभीर के बीच चीजें नहीं हैं ठीक'
जब से एशिया कप की टीम आई है, तभी से लोगों के मन में सवाल चल रहा है कि आखिर श्रेयस अय्यर को स्क्वाड में क्यों जगह नहीं मिली? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर तो ये कहकर साइड हो गए कि अय्यर की इसमें कोई गलती नहीं है, बस उनकी जगह नहीं बन पाई. मगर, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने श्रेयस को एशिया कप टीम में ना चुने जाने की एक गंभीरह वजह बताई है.
उनका कहना है कि,'पिछले साल डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर टीम में जगह नहीं बना सके. उन्हें प्रदर्शन के आधार पर टीम से नहीं निकाला गया, इसकी वजह कुछ और थी. जब अय्यर ने KKR के लिए बतौर कप्तान आईपीएल ट्रॉफी जीती, उस वक्त खबर थी कि कप्तान और मेंटॉर के बीच सब कुछ सहीं नहीं है, जिसके चलते अय्यर को रिलीज कर दिया गया.'
'अय्यर पंजाब से जुड़े और इतने सालों बाद इस टीम को फाइनल में पहुंचाया. अय्यर बतौर कप्तान और खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पा रहा. यह चौंकाने वाला सेलेक्शन है.'
श्रेयस अय्यर को ना चुनने पर अजीत अगरकर ने क्या कहा?
टीम सिलेक्शन के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने श्रेयस अय्यर के सिलेक्शन ना होने की बात की थी. उन्होंने कहा था, 'हमारे पास टी20 टीम में कुछ अच्छे विकल्प हैं. विकल्प में अधिकता के कारण कई बार टीम चुनना आसान नहीं होता. इस तरह की स्थिति में होना हालांकि अच्छा है. श्रेयस के संदर्भ में, वह किसकी जगह ले सकते हैं? यह उनकी गलती नहीं है, लेकिन हमारी भी नहीं.'
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने एशिया कप से पहले जड़ दिया धमाकेदार शतक, छक्के-चौकों की बारिश कर बना दिए इतने रन