रिंकू सिंह ने एशिया कप से पहले जड़ दिया धमाकेदार शतक, छक्के-चौकों की बारिश कर बना दिए इतने रन

Rinku Singh Century: एशिया कप 2025 के लिए चुने जाने के बाद तो रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की और उत्तर-प्रदेश टी-20 लीग में शतक ठोक दिया है.

Rinku Singh Century: एशिया कप 2025 के लिए चुने जाने के बाद तो रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की और उत्तर-प्रदेश टी-20 लीग में शतक ठोक दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rinku singh made century in uttar pradesh t20 league play 108 runs inning in just 48 balls

rinku singh made century in uttar pradesh t20 league play 108 runs inning in just 48 balls Photograph: (social media)

Rinku Singh Century: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो कितने शानदार फिनिशर हैं. रिंकू ने गुरुवार की रात उत्तर-प्रदेश टी-20 लीग में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. इस मैच में रिंकू शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए और उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में फिफ्टी लगा दी थी. 

रिंकू सिंह ने मचाया तहलका 

Advertisment

मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने गुरुवार की रात उत्तर-प्रदेश टी-20 लीग में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. रिंकू ने शुरुआत ही आक्रामक अंदाज में की और महज 14 गेंदों में ही उन्होंने फिफ्टी लगा दी.

मगर, फिर उनकी पारी थोड़ी स्लो हुई और उनका स्कोर 34 गेंदों पर 57 रहा. लेकिन, फिर अगली अगली 14 गेंदों में उन्होंने 51 रन ठोके और इस तरह एक तूफानी और शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान रिंकू का स्ट्राइक रेट 225 का रहा और उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के देखने को मिले.

रिंकू सिंह के करियर का है पहला टी-20 शतक

रिंकू सिंह ने 2023 में भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 33 मैचों में कुल 546 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं और 69 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है. वहीं, उनके ओवरऑल टी-20 करियर का पहला शतक है, जो एशिया कप से ठीक पहले आया है.

मेरठ मेवरिक्स को जिताया मैच

मैच की बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गौर गोरखपुर लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 167 रन बोर्ड पर लगाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मेवरिक्स की टीम की शुरुआत अच्छी ना रही हो, लेकिन कप्तान रिंकू सिंह ने सारी कमी पूरी कर दी और महज 48 गेंदों पर 108 रनों की शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान रिंकू ने 7 चौके और 8 छक्के जड़े.

ये भी पढ़ें: एशिया कप में बेंच पर ही बैठे रह जाएंगे ये 4 भारतीय, 2 को लेकर तो खुद अजीत अगरकर ने ही दिया था हिंट

sports news in hindi cricket news in hindi Rinku Singh रिंकू सिंह
Advertisment