/newsnation/media/media_files/2025/08/23/travis-head-2025-08-23-13-27-19.jpg)
Travis Head: खत्म हुआ ट्रेविस हेड का खौफ? पिछली पांच पारियों में कुल मिलाकर बनाए केवल 59 रन Photograph: (X)
Travis Head: ट्रेविस हेड मॉडर्न डे क्रिकेट के खूंखार बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मैट में बल्ले से रनों का अंबार लगाया. ऑस्ट्रेलिया को 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में उनकी भूमिका सबसे अहम रही थी. एक समय वह गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन गए. खासकर टीम इंडिया के सामने वह अपनी टीम के लिए ढाल बनकर खड़े नजर आते थे.
हालांकि पिछले कुछ समय से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. पिछले पांच मैचों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी 6 रन बनाकर चलते बने. कंगारुओं को यह मैच गंवाना पड़ा.
ट्रेविस हेड का शर्मनाक प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम बल्लेबाजों में से एक ट्रेविस हेड इस समय अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में हेड का बल्ला रन बनाने में नाकाम रहा. पांच पारियों को मिलाकर 31 वर्षीय खिलाड़ी ने केवल 59 रन बनाए हैं. जिसमें एक भी फिफ्टी शामिल नहीं है. उनका सर्वोच्च स्कोर 27 है. टी20 श्रृंखला की बात करें तो ट्रेविस हेड ने पहले मैच में 2, दूसरे मैच में 5 व तीसरे मैच में 19 रन बनाए.
अब बारी एकदिवसीय सीरीज की आती है. पहले वनडे में वह 27 रन बनाकर चलते बने. वहीं बीते 22 अगस्त को खेले गए दूसरे ओडीआई मैच में ऑस्ट्रेलियाई बैटर 6 रन का योगदान दे सके. ऐसे में उनके ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय कई सारे विकल्प मौजूद हैं. जो ट्रेविस हेड को रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी, 2 बड़े प्लेयर बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने गंवाई वनडे सीरीज
साउथ अफ्रीका के हाथों दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मुंह की खानी पड़ी. मेहमान टीम ने कंगारुओं को 84 रनों से पराजित कर दिया. हार के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला गंवा दी. साउथ अफ्रीका 2-0 से आगे है. तीसरा मैच अब महज औपचारिकता भरा रहेगा.