/newsnation/media/media_files/2025/08/22/aus-vs-sa-2025-08-22-20-57-19.jpg)
AUS vs SA Photograph: (Social Media)
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज में हराकर धमाल मचा दिया है. दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हराया. जबकि पहले वनडे मैच में 98 रनों से धूल चटाई थी. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 3 वनडे मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने कीर्तिमान रच दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने किया बड़ा कारनामा
साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI सीरीज जीतने का कारनामा कर दिया है. साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीत है. जबकि ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ये 9वीं वनडे सीरीज जीत है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने के मामले में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड ने 8 बार कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीता है. जबकि भारत तीसरे नंबर पर है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 6 बार वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा द्विपक्षीय ODI सीरीज जीत (कम से कम 3 मैच सीरीज)
9 - साउथअफ्रीका (15)*
8 - इंग्लैंड (21)
6 - भारत (14)
4 - श्रीलंका (8)
4 - पाकिस्तान (11)
2 - वेस्टइंडीज (11)
2 - न्यूजीलैंड (14)
लुंडी एनगिडी ने किया कमाल
दूसरे वनडे मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.1 ओवर्स में 277 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके 78 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स ने 87 गेंद पर 74 रन बनाए. जबकि टोनी डीज़ोरज़ी 38 रन, वियानमुल्डर 26 और केशव महाराज ने 22 रनों का योगदान दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 193 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 5 विकेट हॉल लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: वियान मुल्डर गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह से फिसल कर गिर गए, लेकिन इसके बाद किया कमाल, देखें वीडियो