/newsnation/media/media_files/2025/08/24/top-10-highest-score-in-odi-2025-08-24-15-43-57.jpg)
top 10 highest score in odi Photograph: (social media)
Top-10 Highest Score In ODI: साउथ अफ्रीका के साथ खेले तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 431 रन का स्कोर बनाया, जो वनडे क्रिकेट का 9वां सबसे बड़ा स्कोर बन गया. ऐसे में सवाल उठता है कि वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड किस टीम के नाम है और उसने किसके खिलाफ, कितने रन बनाए थे.
इंग्लैंड के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज है. इंग्लैंड ने 2022 में नीदरलैंड्स के साथ खेले गए मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाए थे और यही है वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर.
सिर्फ पहला स्कोर ही नहीं बल्कि टॉप-3 सबसे बड़े वनडे स्कोर इंग्लैंड के नाम पर ही दर्ज हैं. दूसरा स्कोर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में बनाया था, जब उन्होंने 6 विकेट गंवाकर 481 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड ही है, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में 444 रन बनाए थे.
चौथे नंबर पर है श्रीलंका
श्रीलंका क्रिकेट टीम के नाम वनडे क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. लंकाई टीम ने 2006 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाए थे.
वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा 5वां, 6वां और 7वां स्कोर साउथ अफ्रीका ने बनाया है. अफ्रीकी टीम ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 439 रन बनाए थे. इस टीम ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट गंवाकर 438 रन बनाए थे. वहीं, भारत के खिलाफ 2015 नमें वानखेड़े स्टेडियम में 438 रन भी बनाए थे.
8वें और 9वें स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा 8वां स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में बनाया था. तब कंगारू टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन बनाए थे. वहीं, रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 431 रन बनाए, जिसमें 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शतक जमाए.
10वां हाईएस्ट वनडे स्कोर
वनडे क्रिकेट का 10वां सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका के नाम है, जो उन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. जब अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया अपना दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर, पहले तो इतने रन बना चुकी है कंगारू टीम