/newsnation/media/media_files/2025/08/24/travis-head-2025-08-24-12-01-40.jpg)
AUS vs SA: ट्रेविस हेड का लौट आया पुराना फॉर्म, साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल इतनी गेंदों पर जड़ दिया शतक Photograph: (X)
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मकैय में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरी है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई कंगारू टीम की ओर से ओपनर ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. पिछले कुछ मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे 31 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 80 गेंदों पर सेंचुरी पूरी कर ली.
ट्रेविस हेड का ताबड़तोड़ शतक
ट्रेविस हेड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में गेंदबाजों का धागा खोल दिया. लेफ्ट हैंड बैटर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 बॉल पर शतक ठोक दिया. हालांकि वह यहीं नहीं रुके. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 142 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 17 चौके व 5 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.86 का रहा. बता दें कि ये उनका सातवां ओडीआई शतक है.
साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. हालांकि तब तक हेड अपना काम कर चुके थे. उन्होंने कंगारुओं को एक बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया था. ट्रेविस हेड ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 34.1 ओवर में 250 रनों की मैराथन पार्टनरशिप की.
ये भी पढ़ें: कौन कहता है केन विलियमसन केवल टेस्ट के बैटर हैं? महज 26 गेंदों पर न्यूजीलैंड के धुरंधर ने जड़ दिया अर्धशतक
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का उनका फैसला सही साबित हुई. पहले खेलते हुए इस टीम ने 44.6 ओवर में 2 विकेट खोकर 377 रन बना लिए थे.
ट्रेविस हेड के अलावा मिचेल मार्श ने भी 100 रनों की पारी खेली. कैमरून ग्रीन 83 व एलेक्स कैरी 34 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. मेजबान टीम 400 के पार पहुंचती हुई नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो केशव महाराज और सेनुरन मुथुस्वामी ने एक-एक विकेट हासिल किए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The horns are out and the hundred is up for Travis Head! What a player. @BKTtires | #PlayoftheDay | #AUSvSApic.twitter.com/VN89Zjl7KH
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
ये भी पढ़ें: Afghanistan Squad: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल