Sourav Ganguly: सौरभ गांगुनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने हेड कोच

Sourav Ganguly: सौरभ गांगुली को SA20 में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें अगले सीजन से पहले फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है.

Sourav Ganguly: सौरभ गांगुली को SA20 में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें अगले सीजन से पहले फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly Photograph: (Social Media)

Sourav Ganguly: भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को साउथ अफ्रीका टी20 लीग की टीम प्रिटोरियाकैपिटल्स (Pretoria Capitals) का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. टीम ने रविवार, 24 अगस्त को इसका ऐलान किया है. गांगुली अब जोनाथन ट्रॉट की जगह लेंगे. दरअसल जोनाथन ट्रॉट ने 23 अगस्त को ही प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच से इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisment

प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच बने सौरभ गांगुली

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर इस का का ऐलान करते हुए पोस्ट में लिखा, प्रिंस अब कैपिटल्स कैंप में शाही रंग भरने के लिए तैयार हैं! हमे बेहद खुशी है कि सौरभ गांगुली हमारे नए हेड कोच बने हैं. बता दें कि गांगुली का ये किसी पेशेवर क्रिकेट टीम के साथ बतौर मुख्य कोच पहला कार्यकाल होगा.  

SA20 लीग का दिसंबर में होगा आयोजन

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की वजह से साउथ अफ्रीका टी20 लीग के अगले सीजन को शिफ्ट किया गया है. SA20 अब 26 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि गांगुली की कोचिंग में प्रिटोरिया कैपिटल्स का प्रदर्शन कैसा रहता है.  

गांगुली लंबे समय से कैपिटल्स के साथ

सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) इससे पहले क्रिकेट में कई पदों पर काम कर चुके हैं. वो साल 4 साल बीच बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष रहे. इसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार रहे. इसके बाद 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने. गांगुली फिर 2023 में दिल्ली कैपिटल्स में बतौर निदेशक लौटे. अक्टूबर 2024 में गांगुली को JSW स्पोर्ट्स का क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया गया और उन्हें महिला फ्रैंचाइजी और प्रिटोरियाकैपिटल्स की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई. 

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: हेड-मार्श और कैमरून ग्रीन के शतक के बाद कूपर कोनोली का 5 विकेट हॉल, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 276 रनों से हराया

यह भी पढ़ें:  ये हैं वनडे क्रिकेट के 10 सबसे बड़े स्कोर, टॉप पर है ये चैंपियन टीम, 8वें नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें:  कहां देख सकते हैं CLT10 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच? संडे को होगा विनर का फैसला

Sourav Ganguly Pretoria capitals सौरभ गांगुली SA20 league cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment