/newsnation/media/media_files/2025/08/24/sourav-ganguly-2025-08-24-16-22-44.jpg)
Sourav Ganguly Photograph: (Social Media)
Sourav Ganguly: भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को साउथ अफ्रीका टी20 लीग की टीम प्रिटोरियाकैपिटल्स (Pretoria Capitals) का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. टीम ने रविवार, 24 अगस्त को इसका ऐलान किया है. गांगुली अब जोनाथन ट्रॉट की जगह लेंगे. दरअसल जोनाथन ट्रॉट ने 23 अगस्त को ही प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच से इस्तीफा दे दिया था.
प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच बने सौरभ गांगुली
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर इस का का ऐलान करते हुए पोस्ट में लिखा, प्रिंस अब कैपिटल्स कैंप में शाही रंग भरने के लिए तैयार हैं! हमे बेहद खुशी है कि सौरभ गांगुली हमारे नए हेड कोच बने हैं. बता दें कि गांगुली का ये किसी पेशेवर क्रिकेट टीम के साथ बतौर मुख्य कोच पहला कार्यकाल होगा.
SA20 लीग का दिसंबर में होगा आयोजन
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की वजह से साउथ अफ्रीका टी20 लीग के अगले सीजन को शिफ्ट किया गया है. SA20 अब 26 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि गांगुली की कोचिंग में प्रिटोरिया कैपिटल्स का प्रदर्शन कैसा रहता है.
🚨 SA20 2025
— T20 Franchise Rosters (Men) (@t20tracker) August 24, 2025
Sourav Ganguly has been appointed as new head coach of Pretoria Capitals for the fourth season replacing Jonathan Trott in the role, having already acted as the director of cricket for JSW Sports - the parent company of Pretoria Capitals - since last year.#SA2025pic.twitter.com/QNR6agykP5
गांगुली लंबे समय से कैपिटल्स के साथ
सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) इससे पहले क्रिकेट में कई पदों पर काम कर चुके हैं. वो साल 4 साल बीच बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष रहे. इसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार रहे. इसके बाद 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने. गांगुली फिर 2023 में दिल्ली कैपिटल्स में बतौर निदेशक लौटे. अक्टूबर 2024 में गांगुली को JSW स्पोर्ट्स का क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया गया और उन्हें महिला फ्रैंचाइजी और प्रिटोरियाकैपिटल्स की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई.
यह भी पढ़ें: ये हैं वनडे क्रिकेट के 10 सबसे बड़े स्कोर, टॉप पर है ये चैंपियन टीम, 8वें नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया
यह भी पढ़ें: कहां देख सकते हैं CLT10 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच? संडे को होगा विनर का फैसला