/newsnation/media/media_files/2025/08/24/when-where-and-how-to-watch-clt10-semi-final-and-grand-finale-match-2025-08-24-15-07-46.jpg)
when where and how to watch clt10 semi final and grand finale match Photograph: (social media)
CLT10 का 3 दिनों का रोमांच अब खत्म होने को है. 24 अगस्त, रविवार को नोएडा के इंडोर स्टेडियम में आखिरी दिन का खेल खेला जाएगा. रविवार की रात सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले खेले जाएंगे. लीग मैचों के बाद टॉप टीमें तय हो चुकी हैं और दर्शकों को अब शानदार क्रिकेट का मजा मिलने वाला है.
सेमीफाइनल में भिड़ेंगी ये 4 टीमें
ग्रुप 1 में सुप्रीम स्ट्राइकर्स ने सभी तीन मुकाबले जीतकर 6 अंकों और +1.800 के नेट रन रेट (NRR) के साथ टॉप स्थान हासिल किया. उनके साथ सुपर सोनिक ने भी 2 अंकों और +1.542 NRR के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ग्रुप 2 में माइटी मैवरिक्स ने अपने सभी 3 मैच जीतकर 6 अंक और शानदार +3.160 NRR के साथ दबदबा बनाया. उनके साथ स्टेलर स्टैलियन्स ने 2 अंकों के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया.
रविवार को खेले जाने वाले 2 सेमीफाइनल हाईवोल्टेज मुकाबलों की विजेता टीमों का सामनाCLT10 ग्रैंड फिनाले में होगा. दर्शकों के लिए पूरा दिन क्रिकेट के रोमांच, जोश और जज़्बे से भरा होगा. आयोजकों ने वादा किया है कि ग्रैंड फिनाले एक शानदार आयोजन होगा, जिसमें लाइव एंटरटेनमेंट, फैन जोन और खास जश्न की व्यवस्था होगी. आयोजकों का कहना है, “यह टूर्नामेंट बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन रहा है और कल का दिन कौशल, हिम्मत और रणनीति की असली परीक्षा होगी. हमें इंतजार है कि CLT10 का पहला चैम्पियन कौन बनेगा.”
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
चैंपियंस लीग टी-10 यानि CLT10 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का लुत्फ आप घर बैठे भी उठा सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV और YouTube चैनल पर की जाएगी, जहां आप देख सकते हैं कि पहले सीजन में कौन सी टीम ट्रॉफी उठाने वाली है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया अपना दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर, पहले तो इतने रन बना चुकी है कंगारू टीम
ये भी पढ़ें: AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया इस सीरीज का सबसे बड़ा लक्ष्य, टॉप-3 बल्लेबाजों ने जड़े शतक