/newsnation/media/media_files/2025/08/24/aus-vs-sa-live-update-2025-08-24-13-19-35.jpg)
AUS vs SA Live update Photograph: (social media)
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी व तीसरा मुकाबला ग्रेट बैरियर रीफ एरीना में खेला जा रहा है. जहां, पहले बैटिंग करने आई कंगारू टीम ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 431 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक या 2 नहीं बल्कि 3 बल्लेबाजों ने शतक ठोक दिया और साउथ अफ्रीका के सामने 432 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया.
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 432 रनों का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी की और साउथ अफ्रीका के सामने 432 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है. पहले तो ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने शतकीय पारियां खेलीं और पहले विकेट के लिए 250 रनों की पार्टनरशिप बनाई, जो खुद में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गई.
ट्रेविस हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, जो 103 गेंदों पर 142 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. वहीं, मिचेल मार्श 106 गेंद पर 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद की कसर कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी की जोड़ी ने पूरी कर दी. एक छोर से ग्रीन 55 गेंदों पर 118 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे, वहीं दूसरे छोर से कैरी 37 गेंदों पर 50 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे खोल दिए और 432 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया.
For just the second time in ODI history, the top three all scored centuries! Alex Carey also made 50* coming in at four, as Australia posted a massive 2-431!#AUSvSA live blog: https://t.co/E8dkFmvx1spic.twitter.com/ObInu7g5br
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है साउथ अफ्रीका की टीम
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया है, जो इस सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य भी है. हालांकि, शुरुआती 2 मैचों में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका पहले ही सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
201* - ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), मैके, 2025
200 - विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड), द ओवल, 2003
193 - सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (भारत), जोहान्सबर्ग, 2001
193 - शिवनारायण चंद्रपॉल और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), जोहान्सबर्ग, 2004
ये भी पढ़ें: कितनी संपत्ति के मालिक हैं सबके फेवरेट चेतेश्वर पुजारा, इतनी है उनकी कुल नेट वर्थ