कितनी संपत्ति के मालिक हैं सबके फेवरेट चेतेश्वर पुजारा, इतनी है उनकी कुल नेट वर्थ

Cheteshwar Pujara Net Worth: क्या आपको पता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले चेतेश्वर पुजारा की नेट वर्थ कितनी है. आइए इस बारे में जानते हैं.

Cheteshwar Pujara Net Worth: क्या आपको पता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले चेतेश्वर पुजारा की नेट वर्थ कितनी है. आइए इस बारे में जानते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
cheteshwar pujara net worth

cheteshwar pujara net worth Photograph: (social media)

Cheteshwar Pujara Net Worth: भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन फिर भी अपनी यादगार पारियों की बदौलत वह फैंस के दिलों पर सालों साल तक राज करेंगे. अब पुजारा के रिटायरमेंट के मौके पर आइए आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं कि वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

चेतेश्वर पुजारा की नेट वर्थ कितनी है?

Advertisment

चेतेश्वर पुजारा की नेट वर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन, रिपोर्ट्स के हिसाब से पुजारा की कुल संपत्ति लगभग 24 करोड़ रुपये है और उनकी मासिक आय भी 15 लाख रुपये है. उनकी कमाल मुख्य रूप से घरेलू क्रिकेट और विज्ञापन से होने वाली आय शामिल है, क्योंकि वह वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय टीम या किसी भी आईपीएल फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं.

सादगी पसंद हैं पुजारा

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को आपने कई तरह के शौक करते देखा होगा. किसी को टैटू का शौक है, कोई महंगी-महंगी घड़ियों का कलेक्शन बनाता है, तो किसी ने घर में गाड़ियों का हुजूम लगा रखा है. मगर, पुजारा एक सादगी पसंद इंसान हैं, जिनका ये स्वभाव फैंस को काफी लुभाता है. पुजारा की लाइफस्टाइल भी काफी सिंपल है. हालांकि, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके पास कुछ लग्जरी गाड़ियां जैसे BMW 5-सीरीज़, Audi A6, और Mercedes-Benz हो सकती हैं.

पुजारा का करियर रहा शानदार

चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम में किसी दीवार की तरह थे, जो एक बार विकेट के सामने खड़े हो जाएं, तो उन्हें हिलाने में गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे. आंकड़ों की बात करें, तो पुजारा ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं. पुजारा ने भारत के लिए पांच वनडे मैच भी खेले जिनमें सिर्फ 51 रन ही बना सके. वह भारत के लिए टी20 नहीं खेल सके.

यहां पढ़ें रिटायरमेंट पोस्ट

ये भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

sports news in hindi cricket news in hindi Cheteshwar pujara चेतेश्वर पुजारा Cheteshwar Pujara retirement चेतेश्वर पुजारा नेट वर्थ
Advertisment