AUS vs SA: कूपर कोनोली ने 22 साल के उम्र में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के युवा स्पिनर कूपर कोनोली ने 5 विकेट हॉल लिया. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में कीर्तिमान रच दिया है.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के युवा स्पिनर कूपर कोनोली ने 5 विकेट हॉल लिया. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में कीर्तिमान रच दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Cooper Connolly

Cooper Connolly Photograph: (Social Media)

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 276 रनों से जीत हासिल किया. हालांकि साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है, लेकिन तीसरा मैच जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्विप से खुद को बचा लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन ने शतक लगाया. इसके बाद गेंदबाजी में 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कूपर कोनोली (Cooper Connolly) ने 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया. 

कूपर कोनोली ने वनडे क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के दिए 432 रनों के लक्ष्य के जवाव में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 24.5 ओवर्स में सिर्फ 155 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के इस जीत में युवा स्पिनर कूपर कोनोली का भी बड़ा योगदान रहा. कोनोली ने 6 ओवर में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 22 रन देकर 5 विकेट हॉल लिए. इसी के साथ कोनोली ने 38 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने कूपर कोनोली

कूपर कोनोली (Cooper Connolly) अब वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 5 विकेट हॉल लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने क्रेग मैकडरमोट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्रेग मैकडरमोट ने साल 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था. उन्होंने 22 साल और 204 दिन की उम्र में 5 विकेट चटकाए थे. जबकि कूपर कोनोली ने सिर्फ 22 साल और 2 दिन की उम्र में ये कीर्तिमान रच दिया है. 

वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 5 विकेट हॉल लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

22 साल 2 दिन कूपर कोनोली बनाम साउथअफ्रीका| मैके, 2025

22 साल 204 दिन क्रेग मैकडरमोट बनाम पाकिस्तान | लाहौर, 1987

22 साल 211 दिन मिचेल स्टार्क बनाम पाकिस्तान | शारजाह, 2012

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस ने जड़ा छक्का, मैदान से बाहर गई गेंद, शर्ट में गेंद छुपाने लगा फैन, देखें मजेदार वीडियो

यह भी पढ़ें: 'पूरा श्रेय साउथ अफ्रीका को जाता है', जीत के बावजूद मिचेल मार्श ने विपक्षी टीम के लिए क्यों दिया ऐसा बयान?

यह भी पढ़ें: ये हैं वनडे क्रिकेट के 10 सबसे बड़े स्कोर, टॉप पर है ये चैंपियन टीम, 8वें नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया

sports news in hindi cricket news in hindi AUS vs SA Cooper Connolly AUS vs SA 3rd ODI
Advertisment