Sanju Samson: एशिया कप से पहले संजू सैमसन का दिखा तूफानी अंदाज, केरल क्रिकेट लीग में जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक

Sanju Samson: संजू सैमसन एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने केरल क्रिकेट लीग में धमाकेदार शतक ठोक दिया.

Sanju Samson: संजू सैमसन एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने केरल क्रिकेट लीग में धमाकेदार शतक ठोक दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sanju Samson played a marvellous knock in the kerala cricket league

Sanju Samson: एशिया कप से पहले संजू सैमसन का दिखा तूफानी अंदाज, केरल क्रिकेट लीग में जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक Photograph: (X)

Sanju Samson: केरल क्रिकेट लीग में बीते दिन संजू सैमसन का जलवा देखने को मिला. 30 वर्षीय बैटर ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. संजू के बल्ले से एक शानदार शतक आया. जिसकी बदौलत उनकी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 237 रन चेज कर लिया. सैमसन इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करने उतरे थे. वह शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी रहे. बड़े लक्ष्य के दबाव में न आते हुए उन्होंने खुलकर अपने शॉट लगाए.

संजू सैमसन ने लगाया आतिशी शतक

Advertisment

बीते 24 अगस्त को केरल क्रिकेट लीग के तहत एक जोरदार मुकाबला हुआ. जहां मैच नंबर-8 में कोच्चि ब्लू टाइगर्स का सामना एरीज कोल्लम सेलर्स से हुआ. पहले खेलकर कोल्लम ने 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ऐसा लग रहा था कि कोच्चि यह मुकाबला नहीं जीत पाएगी. मगर ओपनर संजू सैमसन ने 121 रनों की पारी खेलकर नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया.

उनकी ये पारी 51 गेंदों पर आई. इसमें 14 चौके व 7 छक्के शामिल थे. साथ ही इस दौरान सैमसन ने 237.25 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. संजू ने यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने अपना फॉर्म भी साबित कर दिया.

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक का आया रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने दर्ज की जीत

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो कोच्चि ब्लू टाइगर्स के कप्तान सेली सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई एरीज कोल्लम सेलर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

ओपनर विष्णु विनोद ने 94 व कप्तान सचिन बेबी ने 91 रनों की जोरदार पारियां खेलीं. जवाब में संजू सैमसन की शतक की बदौलत कोच्चि ने आखिरी बॉल पर बाजी मार ली. मुहम्मद आशिक ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: AUS vs SA: कूपर कोनोली ने 22 साल के उम्र में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज

sanju-samson Sanju Samson century Sanju Samson Batting Sanju Samson Kerala cricket league Sanju Samson Asia Cup
Advertisment