/newsnation/media/media_files/2025/08/25/asia-cup-live-streaming-2025-08-25-16-16-36.jpg)
Asia Cup Live Streaming Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025 Live Streaming: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. पहली बार एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. ऐसे में ये टूर्नामेंट और भी रोमांचक होने वाला है. तो चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकेंगे.
भारत-पाकिस्तान की एशिया कप में 3 बार हो सकती है भिड़ंत
एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की भिड़ंत होगी. इसके बाद 10 सितंबर को भारत अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलेगा. वहीं 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 3 बार देखने को मिल सकती है. ग्रुप स्टेज के बाद ये मैच राउंड-4 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है. इसके बाद फाइनल में भी दोनों टीमों की भिड़ंत हो सकती है. बता दें कि एशिया कप के इतिहास में कभी भी फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत नहीं हुई है.
सोनी नेटवर्क पर कई भाषाओं में देख सकते हैं एशिया कप का मैच
एशिया कप के मैचों की लाइव प्रसारण का राइट्स सोनी स्टोर्ट्स नेटवर्क के पास है. सोनी के सारे चैनल पर एशिया कप का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. मैचों की कई भाषाओं में कमेंट्री होगी. वहीं मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप लेपटॉप और मोबाइल पर सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.
सोनी ने हाल में जारी किया था एशिया कप का प्रोमो
एशिया कप के लिए हाल में सोनी ने एक प्रोमो जारी किया है. इससे भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर खास तैयार किया गया है. इसमें वीरेंद्र सहवाग नजर आ रहे हैं. सोनी का प्रोमो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: स्पिनर होकर फेंकी बाउंसर, बैटर को नहीं हुआ अंदाजा, कर दी बहुत बड़ी गलती, यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज, सौ या दो सौ नहीं बल्कि इतने रनों से बना था विनर
यह भी पढ़ें: केरल क्रिकेट लीग में सांसें रोक देने वाला मैच, आखिरी बॉल पर चाहिए थे 6 रन, फिर जो हुआ, उसका वीडियो वायरल