केरल क्रिकेट लीग में सांसें रोक देने वाला मैच, आखिरी बॉल पर चाहिए थे 6 रन, फिर जो हुआ, उसका वीडियो वायरल

केरल क्रिकेट लीग में बीते दिन एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां संजू सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स विजयी रही. मैच सांसें रोक देने वाला रहा था.

केरल क्रिकेट लीग में बीते दिन एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां संजू सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स विजयी रही. मैच सांसें रोक देने वाला रहा था.

author-image
Raj Kiran
New Update
Nail biting last ball thriller in the kerala cricket league sanju samsons team won

केरल क्रिकेट लीग में सांसें रोक देने वाला मैच, आखिरी बॉल पर चाहिए थे 6 रन, फिर जो हुआ, उसका वीडियो वायरल Photograph: (X)

केरल क्रिकेट लीग का मैच नंबर-8 रोमांच से भरपूर रहा. इस मुकाबले में दो धुरंधर टीमें कोच्चि ब्लू टाइगर्स और एरीज कोल्लम सेलर्स आमने-सामने थी. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया यह मैच सांसें रोक दोने वाला रहा था.

Advertisment

जहां विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ. कोच्च की टीम इस मैच में विजयी रही. जहां मुहम्मद आशिक ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. इस मैच में संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली.

कोच्चि ने दर्ज की धमाकेदार जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बलल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई एरीज कोल्लम सेलर्स ने 20 ओवर में 236 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से ओपनर विष्णु विनोद ने 94 व कप्तान सचिन बेबी ने 91 रन ठोके. कोच्चि को जीत के लिए 237 रन बनाने थे. जोकि बेहद मुश्किल काम था.

हालांकि इसे आसान बनाने का काम संजू सैमसन ने किया. पारी की शुरुआत करने आए 30 वर्षीय बैटर ने 16 गेंदों पर पचास रन जड़ दिए. संजू ने 51 बॉल पर 121 रन जड़े. उन्होंने इस दौरान 237 के स्ट्राइक रेट से 14 चौके व 7 छक्के लगाए. वहीं आखिर में मुहम्मद आशिक ने 18 गेंदों पर 45 रन ठोक अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें: Kachnar Chaudhary: राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर कचनार चौधरी का शॉटपुट में एक और कारनामा, जीता गोल्ड मेडल

आखिरी बॉल पर बाजी मारी

कोच्चि ब्लू टाइगर्स की जीत हालांकि सरल नहीं थी. आखिरी ओवर में जीत के लिए इस टीम को 17 रन बनाने थे. पहली दो गेंदों पर मुहम्मद आशिक ने चौका व छक्का लगाया. अब 4 बॉल पर 7 रन चाहिए थे. तीसरी बॉल पर बाई में एक रन मिला.

चौथी गेंद पर नॉन स्ट्राइक पर मौजूद अल्फी फ्रांसिस रन आउट हो गए. दो गेंदों पर छह रन बनाने थे. पांचवीं बॉल पर एक भी रन नहीं आया. छठी गेंद पर आशिक ने सिक्स जड़कर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Sanju Samson: एशिया कप से पहले संजू सैमसन का दिखा तूफानी अंदाज, केरल क्रिकेट लीग में जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक

sanju-samson Sanju Samson century Sanju Samson Kerala cricket league Kerala Cricket League Kochi Blue Tigers
Advertisment