राशिद खान और हार्दिक पांड्या के बीच लगी है होड़, एशिया कप में कौन तोड़ेगा भुवनेश्वर कुमार का ये बड़ा रिकॉर्ड

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में राशिद खान के पास तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. इसके लिए उन्हें सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है.

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में राशिद खान के पास तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. इसके लिए उन्हें सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rashid Khan and Hardik Pandya are competing to become the highest wicket taker in T20I Asia Cup

Rashid Khan and Hardik Pandya are competing to become the highest wicket taker in T20I Asia Cup Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं और जैसे-जैसे टूर्नामेंट की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दर्शकों के बीच रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में अगर राशिद खान 2 विकेट ले लेते हैं, तो वह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ देंगे.

राशिद खान के निशाने पर भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

Advertisment

अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान के पास भारतीय तेज गेंदबाज को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. इस बार का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है.

भुवी ने अब तक 13 विकेट चटकाए हैं. जबकि राशिद खान ने 11 विकेट लिए हैं. अब भुवी तो भारतीय टीम का हिस्सा हैं नहीं, तो अगर अपकमिंग T20 एशिया कप में वह 3 विकेट ले लेते हैं, तो राशिद खान भुवनेश्वर कुमार के इस रिकॉर्ड को भी तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं.

रेस में हार्दिक पांड्या भी हैं शामिल

आंकड़ों पर गौर करें, तो राशिद खान की ही तरह हार्दिक पांड्या ने भी टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में 11 विकेट चटकाए हैं. वह एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि राशिद पहले 3 विकेट लेकर भुवी के रिकॉर्ड को तोड़ते हैं या फिर हार्दिक ऐसा करने में सफल होते हैं.

ये हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैच खेले, जिसमें 9.46 के औसत से 13 विकेट चटकाए. यूएई के अमजद जावेद ने 12 और मोहम्मद नवीद ने 11 विकेट झटके हैं. वहीं, राशिद खान ने 8 मैचों में 18.36 के औसत से 11 विकेट अपने नाम किए हैं. हार्दिक पांड्या भी 8 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. देखने वाली बात होगी कि सबसे ज्यादा विकेट लेने की रेस में हार्दिक और राशिद में से कौन पहले आगे निकलता है.

ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले राशिद खान के पास है वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, बस लेने होंगे 4 विकेट

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर जो कहा, वो बात सबको होनी चाहिए पता

rashid khan bhuvneshwar kumar एशिया कप asia-cup Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment