एशिया कप से पहले राशिद खान के पास है वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, बस लेने होंगे 4 विकेट

Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज राशिद खान अगर अपकमिंग ट्राई सीरीज में 4 विकेट ले लेते हैं, तो वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे.

Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज राशिद खान अगर अपकमिंग ट्राई सीरीज में 4 विकेट ले लेते हैं, तो वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rashid Khan will become the bowler with most T20I wickets after taking 4 wickets

Rashid Khan will become the bowler with most T20I wickets after taking 4 wickets Photograph: (social media)

Rashid Khan Record: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप से ठीक पहले यूएई और पाकिस्तान के साथ एक ट्राई सीरीज खेलेनी है, जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होने वाली है. इस सीरीज में फिरकी गेंदबाज राशिद खान के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. हालांकि, इसके लिए उन्हें 4 विकेट झटकने होंगे, जो इस बॉलर के लिए कोई मुश्किल काम नहीं होगा.

राशिद खान बनाएंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisment

राशिद खान एक कमाल के फिरकी गेंदबाज हैं और उनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आते हैं. अब पाकिस्तान और यूएई के साथ खेली जाने वाली सीरीज में अगर राशिद 4 विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए जाएंगे.

मौजूदा समय में इस रिकॉर्ड पर टिम साउथी का नाम है. उन्होंने 126 मैचों की 123 पारियों में 164 विकेट चटकाए हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर राशिद खान का नाम है. अफगानिस्तान के इस स्टार गेंदबाज ने 96 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 161 विकेट लिए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर ईश सोढ़ी हैं, जिनके नाम 150 विकेट दर्ज हैं. चौथे नंबर पर शाकिब अल हसन 149 और मुस्तफिजुर रहमान 5वें नंबर पर 139 विकेट के साथ हैं.

राशिद खान के टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड हैं शानदार

राशिद खान ने अब तक अपने देश के लिए 96 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13.8 के औसत से 161 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार फाइफ विकेट हॉल लिए. राशिद एक कंजूस गेंदबाज हैं और टी-20 में उनकी इकोनॉमी 6.08 है.

29 अगस्त से शुरू होगी ट्राई सीरीज

29 अगस्त से यूएई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 ट्राई सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को होगा. सीरीज के सभी मुकाबले शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में ही खेले जाएंगे. बताते चलें, एशिया कप 2025 के लिहाज से ये ट्राई सीरीज तीनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है.

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने जो रूट को पहली बार देखकर जो कहा था, वो हुआ सच, खुद बताई अब सच्चाई

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर जो कहा, वो बात सबको होनी चाहिए पता

एशिया कप राशिद खान rashid khan cricket news in hindi sports news in hindi Asia Cup 2025 asia-cup
Advertisment