सचिन तेंदुलकर ने जो रूट को पहली बार देखकर जो कहा था, वो हुआ सच, खुद बताई अब सच्चाई

Sachin Tendulkar On Joe Root: सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने जो रूट को पहली बार देखा था, तब उनके साथियों से क्या कहा था और वो सच भी साबित हुआ.

Sachin Tendulkar On Joe Root: सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने जो रूट को पहली बार देखा था, तब उनके साथियों से क्या कहा था और वो सच भी साबित हुआ.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sachin tendulkar when first time saw joe root that time say he will become captain

sachin tendulkar when first time saw joe root that time say he will become captain Photograph: (social media)

Sachin Tendulkar On Joe Root: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को रिटायरमेंट लिए 12 साल बीत गए हैं. मगर, आज भी सैकड़ों रिकॉर्ड उनके नाम पर ही दर्ज हैं. मगर, उनके सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के रिकॉर्ड पर जो रूट की नजर है, क्योंकि वह अब महज 2378 रन दूर हैं. आने वाले समय में वह सचिन का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रूट कितने बड़े बल्लेबाज हैं, आज ये बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि जब सचिन ने रूट को पहली बार देखा था, तभी उन्होंने ये भविष्यवाणी कर दी थी कि ये खिलाड़ी इंग्लैंड का कप्तान बनेगा.

जो रूट को देखकर क्या बोले थे सचिन?

Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में रेडिट पर फैंस ने सवाल पूछे, जिसके मास्टर-ब्लास्टर ने जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने रूट को पहली बार 2012 में नागपुर टेस्ट में देखा था. उस समय रूट ने भारत के खिलाफ डेब्यू किया और पहली पारी में 73 रन बनाए थे.

सचिन ने उस बात को याद करते हुए कहा, 'जब मैंने जो रूट को खेलते देखा, तभी अपने साथियों से कह दिया था कि यह लड़का भविष्य में इंग्लैंड का कप्तान बनेगा. उनकी सबसे खास बात थी विकेट को समझना और स्ट्राइक रोटेट करना. उसी पल मुझे ये अहसास हुआ कि यह बड़ा खिलाड़ी बनेगा.'

ऐसा रहा कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन

जो रूट ने 2017 से 2022 तक इंग्लैंड की टेस्ट टीम की 64 मैचों में कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 27 मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की और 26 मैचों में हार का सामना किया, वहीं 11 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. इस तरह बतौर कप्तान रूट का विनिंग परसेंटेज 42.18 रहा.

जो रूट के आंकड़े हैं शानदार

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 158 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 51.29 के औसत से 13543 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 39 शतक और 66 अर्धशतक लगाए. वहीं, उन्होंने 180 वनडे मैच खेले, जिसमें 49.14 के औशत से 7126 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 42 अर्धशतक आए. वहीं, 32 T20I मैच भी खेले, जिसमें 883 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा क्यों है टीम इंडिया के फर्स्ट च्वॉइस ओपनर? इसीलिए एशिया कप में ओपनिंग करना लगभग तय

ये भी पढ़ें: एशिया कप में जिस ग्रुप में है टीम इंडिया, उसकी 3 टीमें हो गईं हैं घोषित, बस एक का है इंतजार

जो रूट सचिन तेंदुलकर Sachin tendulkar joe-root cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment