/newsnation/media/media_files/2025/08/25/abhishek-sharma-first-choice-opener-for-team-india-in-asia-cup-2025-2025-08-25-19-01-44.jpg)
abhishek sharma first choice opener for team india in ASIA CUP 2025 Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वॉड भी सामने आ चुका है. सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल बतौर उप-कप्तान नजर आएंगे. टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने आने के बाद ये बड़ा सवाल है कि ओपनिंग कौन करेगा. क्योंकि 15 सदस्यीय टीम में गिल के अलावा संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भी शामिल हैं. अब गिल और संजू का तो पता नहीं, लेकिन अभिषेक का खेलना अभी से तय माना जा रहा है.
अभिषेक शर्मा से मिलेगा फायदा
एशिया कप में अभिषेक शर्मा का प्लेइंग-11 में खेलना लगभग पक्का माना जा रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अभिषेक को खिलाने से कप्तान सूर्या और हेड कोच गौतम गंभीर को एक नहीं दो फायदे मिलेंगे. अभिषेक तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह अभी बैटिंग के अलावा अपनी गेंदबाजी से भी टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकते हैं.
दरअसल, अभिषेक एक बढ़िया लेग स्पिनर भी है. दुबई के मैदानों पर अभिषेक की स्पिन बहुत कारगर साबित हो सकती है. भारत के लिए युवा खिलाड़ी ने अब तक कुल 6 विकेट चटकाए हैं. ओवरऑल टी20 में उनके नाम पर 47 और आईपीएल में भी 11 विकेट दर्ज है. यानि की अपनी गेंदबाजी के चलते अभिषेक का खेलना तय माना जा सकता है.
बल्लेबाजी में तूफान है अभिषेक
खैर, अगर लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज की बात करें तो टी20 फॉर्मेट में उनको तोड़फोड़ बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है. 2024 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अभिषेक ने अब तक भारत की जर्सी में कुल 17 टी20 मैच खेले, जिसमें 33.44 की औसत और 194 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ कुल 535 रन बनाए हैं. उनके नाम पर 2 शतक भी दर्ज है.
आपको बता दें, अभिषेक ने अपने प्रदर्शन की बदौलत टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है और वह ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.
एशिया कप के लिए चुने गए हैं ये 15 खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए हुआ अब इस टीम का ऐलान, पाकिस्तान की तरह 17 खिलाड़ियों को किया है शामिल