मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर जो कहा, वो बात सबको होनी चाहिए पता

Mohammed Siraj On Virat Kohli: मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है, जो दिल जीतने वाला है. उन्होंने बताया कि विराट से क्या खास चीज सीखी है.

Mohammed Siraj On Virat Kohli: मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है, जो दिल जीतने वाला है. उन्होंने बताया कि विराट से क्या खास चीज सीखी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mohammed Siraj On Virat Kohli

Mohammed Siraj On Virat Kohli Photograph: (social media)

Mohammed Siraj On Virat Kohli: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के साथ लंबे वक्त तक आरसीबी में ड्रेसिंग रूम शेयर किया और फिर भारत के लिए भी साथ खेले. अब सिराज ने उस खास बात का खुलासा किया है, जो उन्होंने विराट कोहली के साथ खेलते हुए सीखी, जो उनके बहुत काम आ रही है.

Advertisment

क्या बोले मोहम्मद सिराज?

मोहम्मद सिराज और विराट कोहली का बॉन्ड कितना अच्छा है, ये सभी जानते हैं. कोहली के साथ आरसीबी में 7 सालों तक ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले सिराज ने बताया कि कैसे विराट मैदान पर विपक्षी टीम को अपना दुश्मन मानते हैं और उनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हैं.

मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर कहा, 'मैंने विराट कोहली से एक खास बात सीखी है, वो है खेल में उनका जुझारू रवैया. मैदान के बाहर, वो बहुत अच्छी बातें करते हैं, लेकिन मैदान पर विरोधी टीम उनके लिए दुश्मन होती है. मुझे उनकी यही बात सबसे अधिक पसंद है और मेरी गेंदबाजी में आक्रामकता है. अगर मैं मैदान पर ये आक्रामकता नहीं दिखाऊंगा, तो मैं अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाऊंगा. मैं आरसीबी में विराट कोहली के साथ रहा हूं और उनके साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग रही है.'

तेज गेंदबाजों से भी अधिक आक्रामक हैं विराट

विराट कोहली मैदान पर बेहद आक्रामर रुख अपनाते हैं. वह विपक्षी टीम पर हावी हो जाते हैं, जो कहीं ना कहीं उनकी सफलता की कुंजी भी है. वह गेंदबाजों के विकेट का जश्न भी उनसे अधिक मनाते हैं. अब सिराज ने विराट के बारे में आगे कहा कि वैसे तो तेज गेंदबाजों में आक्रामकता होनी ही चाहिए, लेकिन विराट तो तेज गेंदबाजों से भी अधिक आक्रामक हैं.

उन्होंने कहा, 'तेज गेंदबाजों को मैदान पर आक्रामकता दिखानी चाहिए और विराट कोहली गेंदबाजों से भी ज्यादा आक्रामक हैं, मैंने विराट भईया से दर्शकों का समर्थन पाना भी सीखा है. दर्शकों का समर्थन एक बॉलर के लिए गेम चेंजर हो सकता है और गेंदबाज को कॉन्फिडेंस से भर देता है.'

ये भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर ने जो रूट को पहली बार देखकर जो कहा था, वो हुआ सच, खुद बताई अब सच्चाई

ये भी पढ़ें:'कोई नहीं चाहता है कि रोहित शर्मा आगे खेलें', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया इतना बड़ा बयान, जानें क्या है पूरा मामला

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi विराट कोहली Mohammed Siraj मोहम्मद सिराज
Advertisment