/newsnation/media/media_files/2025/08/25/rohit-sharma-2025-08-25-20-43-34.jpg)
Rohit Sharma Photograph: (Social Media)
Rohit Sharma: टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए हाल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ब्रोंको टेस्ट की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य प्लेयर्स की फिटनेस को और बेहतर बनाना होगा. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि ये टेस्ट इसलिए लाया गया है, ताकि रोहित शर्मा खुद ही संन्यास का ऐलान कर दें. उन्होंने कहा कि सभी रोहित को सबसे फिट क्रिकेर्स में नहीं गिनते हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन ऐसा है कि उन्हें कोई बेंच पर नहीं बैठा सकता है.
मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात
मनोज तिवारी ने क्रिकट्रैकर से वार्ता के दौरान बताया, "मुझे लगता है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप के प्लान से विराट कोहली को बाहर करना मुश्किल होगा, लेकिन मुझे संदेह है कि रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के प्लान में रखा जाएंगा. मैं भारतीय क्रिकेट में हो रही चीजों पर काफी बारीकी से नजर रखता हूं. मेरा मानना है कि कुछ दिन पहले ये जो ब्रोंको टेस्ट लाया गया है, मेरी नजर में इसका उद्देश्य यहीं लग रहा है कि रोहित शर्मा या उनके जैसे खिलाड़ी अपना करियर जारी न रख पाएं. कोई और है जो नहीं चाहता है कि रोहित आगे भी टीम का हिस्सा रहें. यहीं वजह है कि ब्रोंको टेस्ट लाया गया है.
मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं बता कि ब्रोंको टेस्ट का आइडिया किसका है, लेकिन रोहित शर्मा के लिए इस टेस्ट को पास करना काफी मुश्किल है.
क्या है ब्रोंको टेस्ट?
ब्रोंको टेस्ट पिछले दिनों से काफी चर्चाओं में है. तो चलिए बताते हैं कि आखिरी ये ब्रोंको टेस्ट क्या होता है. दरअसल ब्रोंको टेस्ट रनिंग के आधार पर खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच करता है. यह प्लेयर्स की मानसिक मजबूती, उनकी स्टैमिना और हार्ट रेट को नियंत्रित करने में भी मदद करता है. इसमें 20 मीटर, 40 मीटर और 60 मीटर का शटल होता है, इनके दौरान खिलाड़ियों को ब्रेक नही मिलेगा. जैसे की यो-यो टेस्ट में होता है. ऐसा करके कई सेट में प्लेयर्स को कुल 1200 मीटर की दूरी सिर्फ 6 मिनट में तय करनी होगी.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में जिस ग्रुप में है टीम इंडिया, उसकी 3 टीमें हो गईं हैं घोषित, बस एक का है इंतजार
यह भी पढ़ें: एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में Team India के नाम है बड़ा रिकॉर्ड, क्या इस बार टूटेगा ये कीर्तिमान