/newsnation/media/media_files/2025/08/27/jimmy-anderson-2025-08-27-08-16-28.jpg)
43 की उम्र में भी कहर बरपा रहे हैं जिमी एंडरसन, हंड्रेड लीग में केवल 4 गेंदों के अंदर चटकाए इतने विकेट Photograph: (X)
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बीते मंगलवार मेंस हंड्रेड लीग में आमने-सामने थी. टॉस मैनचेस्टर के पक्ष में गया था. कप्तान फिल सॉल्ट ने पहले सुपरचार्जर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले खेलकर हैरी ब्रूक की टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही.
जिसका श्रेय मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन को जाता है. जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों का बुरा हाल कर दिया.
जिमी एंडरसन ने 43 की उम्र में ढाया कहर
जिमी एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट के मैदान पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं. मेंस हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से खेलते हुए राइट आर्म पेसर ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ दो विकेट हासिल किए. उन्होंने महज 4 गेंदों के भीतर ही दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. एंडरसन ने पहले छठी बॉल पर डेविड मलान को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच करवाया.
वहीं नौवीं गेंद पर उन्होंने डैन लॉरेंस को एलबीडब्ल्यू आउट कर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम को दूसरा झटका दिया. इस टीम ने अपने पहले दो विकेट केवल 13 रनों के भीतर गंवा दिए. जिमी एंडरसन ने 20 गेंदों के अपने स्पेल में केवल 30 रन दिए. सुपरचार्जर्स की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोकने में एंडरसन का योगदान काफी अहम रहा.
ये भी पढ़ें: जोस बटलर ने हंड्रेड लीग में मचाया धमाल, महज 37 गेंदों पर जड़ दिए इतने रन, छक्कों की कर दी बौछार
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को मिली करारी शिकस्त
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलकर यह टीम 139 रनों तक ही पहुंच सकी. समित पटेल 42 रनों के साथ अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे.
ओरिजिनल्स के लिए जिमी एंडरसन के अलावा टॉम एस्पिनवॉल भी 3 विकेट झटकने में कामयाब रहे. जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने जोस बटलर के 37 गेंदों पर 70 व रचिन रविंद्र के 23 गेंदों पर 47 रनों की बदौलत 16 गेंदें पहले मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Jimmy Anderson gets two wickets in his first 10 balls! 🤯#TheHundred | #RoadToTheEliminatorpic.twitter.com/ZDzZuNqJ9d
— The Hundred (@thehundred) August 26, 2025
ये भी पढ़ें: Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने 8 दिन के भीतर जड़ दिया दूसरा शतक, इस टूर्नामेंट में बल्ले से मचा रहे हैं धमाल