/newsnation/media/media_files/2025/08/27/jos-buttler-2025-08-27-07-48-32.jpg)
जोस बटलर ने अपने दिवंगत पिता को समर्पित की 70 रनों की पारी, आसमान की ओर बैट दिखाकर दिया ऐसा रिएक्शन Photograph: (X)
जोस बटलर के बल्ले का एक बार फिर जलवा देखने को मिला. मेंस हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की. बटलर ने 70 रन ठोके. इसकी बदौलत मैनचेस्टर शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही. बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद एक खास रिएक्शन दिया. ये उनके दिवंगत पिता के लिए था. जिनकी हाल ही में मृत्यु हो गई.
बटलर ने अपने पिता को समर्पित की फिफ्टी
मेंस हंड्रेड लीग में 26 अगस्त को लीड्स के मैदान पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में मैनचेस्टर के लिए जोस बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. 34 वर्षीय बैटर ने 37 गेंदों का सामना करके 70 रन जड़ दिए. अपनी लाजवाब बैटिंग के दौरान बटलर ने सात चौकों के साथ-साथ पांच गगनचुंबी छक्के भी लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189.18 का रहा था.
इंग्लिश प्लेयर ने केवल 27 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. पचास रनों का आंकड़ा छूने के बाद जोस बटलर ने आसमान की तरफ बल्ला दिखाकर अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि हाल ही में उनके पिता जॉन बटलर का निधन हो गया. बटलर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. हालांकि इसके कुछ ही दिनों बाद वह हंड्रेड लीग में खेलने के लिए दोबारा जुड़ गए.
ये भी पढ़ें: जोस बटलर ने हंड्रेड लीग में मचाया धमाल, महज 37 गेंदों पर जड़ दिए इतने रन, छक्कों की कर दी बौछार
अपनी टीम को दिलाई धमाकेदार जीत
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलकर सुपरचार्जर्स ने मैनचेस्टर के सामने 140 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. ओरिजिनल्स के बॉलिंग डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो टॉम एस्पिनवॉल ने तीन व जेम्स एंडरसन ने दो विकेट अपने नाम किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 16 गेंदें हाथ में रहते 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. जोस बटलर के अलावा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने भी 23 गेंदों पर 47 रन ठोके.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
🩷 https://t.co/AHaIGex6hNpic.twitter.com/A556oW7LAV
— The Hundred (@thehundred) August 26, 2025
ये भी पढ़ें: Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने 8 दिन के भीतर जड़ दिया दूसरा शतक, इस टूर्नामेंट में बल्ले से मचा रहे हैं धमाल