/newsnation/media/media_files/2025/08/27/virat-kohli-cheteshwar-pujara-2025-08-27-10-52-04.jpg)
Virat Kohli: चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली को कहा थैंक्यू, रिटायरमेंट पर डाली थी इंस्टाग्राम पर स्टोरी Photograph: (X)
Virat Kohli: हाल ही में टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले. जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस फॉर्मैट में उनके योगदानों के लिए उन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
पुजारा के रिटायरमेंट पर भारतीय टीम से जुड़े कई खिलाड़ियों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. लिस्ट में विराट कोहली का भी नाम शामिल है. जिन्होंने बीते 26 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल स्टोरी साझा की. पुजारा ने इसके लिए उनका धन्यवाद किया.
पुजारा ने कोहली को कहा 'थैंक्यू'
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीते मंगलवार अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली. जो टीम के एक अन्य क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के नाम थी. उन्होंने पुजारा के रिटायरमेंट को लेकर एक तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, "चार नंबर पर मेरा काम आसान करने के लिए आपका धन्यवाद पुज्जी. आपका करियर काफी शानदार रहा. बधाई हो और आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं. भगवान आपका भला करे".
चेतेश्वर पुजारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर विराट कोहली की स्टोरी को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैदान के अंदर और बाहर बिताए गए यादगार पलों को संजो कर रखूंगा. आपके खूबसूरत शब्दों के लिए धन्यवाद".
ये भी पढ़ें: Asia Cup: भारत का खिलाड़ी एशिया कप में करेगा ओमान की कप्तानी, जानें कौन हैं पंजाब के जतिंदर सिंह
दोनों ने मिलकर बनाए हैं ढेरों रन
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ढेरों रन बनाए. इन दोनों ने 83 पारियों में 3513 रन जोड़े. इस दौरान उनका औसत 42.4 का रहा. जिसमें सात शतकीय साझेदारियां व 18 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं.
इसके अलावा कोहली और पुजारा ने दो बार 200 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में दोनों के बीच 226 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई थी. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में विराट कोहली को कप्तान के रूप में सफल बनाने में पुजारा का योगदान काफी अहम रहा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Cheteshwar Pujara replied to Virat Kohli’s Instagram story pic.twitter.com/5oA5dPVep9
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) August 26, 2025
ये भी पढ़ें: जोस बटलर ने अपने दिवंगत पिता को समर्पित की 70 रनों की पारी, आसमान की ओर बैट दिखाकर दिया ऐसा रिएक्शन