/newsnation/media/media_files/2025/08/28/kl-rahul-2025-08-28-08-02-25.jpg)
ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में केएल राहुल को हुआ जबरदस्त फायदा, इस नंबर पर पहुंचे भारतीय बल्लेबाज Photograph: (X)
ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बीते 27 अगस्त को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की. ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज समाप्त होने के बाद इसमें कई सारे अहम बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने सबसे लंबी छलांग लगाई है. जो अब 40 पायदान ऊपर चढ़कर 78वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं टीम इंडिया के केएल राहुल को भी हालिया रैंकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है.
केएल राहुल को ICC रैंकिंग में फायदा
बीते दिन आईसीसी ने एकदिवसीय रैंकिंग अपडेट की. जिसमें केएल राहुल को एक स्थान का फायदा हुआ है. पहले वह 15वें स्थान पर थे. वहीं हालिया रैंकिंग में केएल एक पायदान ऊपर 14वें नंबर पर काबिज हो गए हैं. 33 वर्षीय खिलाड़ी के अब 638 अंक हो गए हैं.
बता दें कि आखिरी बार भारतीय बल्लेबाज वनडे क्रिकेट खेलते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान नजर आए थे. जहां केएल राहुल ने पांच मैचों में 140 रन ठोके थे. इस दौरान उनका औसत सबसे बेहतर 140 का रहा था.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: यूएई में ऐसी होगी पिच, एशिया कप में टीम इंडिया के ये 3 गेंदबाज साबित होंगे मैच विनर्स
पहले नंबर पर भारत का खिलाड़ी मौजूद
आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर भारत के ही खिलाड़ी मौजूद हैं. 25 वर्षीय ओपनर शुभमन गिल शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. गिल के कुल 784 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. बता दें कि वह लंबे समय से नंबर एक की कुर्सी पर मौजूद हैं.
उन्हें कोई इस स्थान से हटा नहीं पा रहा है. शुभमन के लिए भी पाकिस्तान और यूएई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी कमाल की रही थी. इस टूर्नामेंट में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच मैचों में 47 के औसत से 188 रन जड़े थे.
रोहित-कोहली भी टॉप 10 में शामिल
इनके अलावा टॉप-10 में टीम इंडिया के तीन अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं. 756 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. वहीं विराट कोहली चौथे नंबर पर मौजूद हैं. कोहली के 736 अंक हैं. श्रेयस अय्यर आठवें पायदान पर काबिज हैं. जिनके 704 प्वॉइंट्स हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Australia’s batters climb the ICC Men’s ODI Rankings after their record 431-run blitz against South Africa 😮https://t.co/KlorL2XW5I
— ICC (@ICC) August 27, 2025
ये भी पढ़ें: Rinku Singh : उत्तर-प्रदेश प्रीमियर लीग में फिर गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, अब 27 गेंदों पर जड़ दिए इतने रन