Asia Cup: यूएई में ऐसी होगी पिच, एशिया कप में टीम इंडिया के ये 3 गेंदबाज साबित होंगे मैच विनर्स

Asia Cup: यूएई में एशिया कप 2025 का आयोजन होना. जिसमें भारतीय टीम भी हिस्सा लेने वाली है. उनके 3 गेंदबाज मैच विनर्स साबित हो सकते हैं. जिन्हें दुबई की पिच काफी रास आएगी.

Asia Cup: यूएई में एशिया कप 2025 का आयोजन होना. जिसमें भारतीय टीम भी हिस्सा लेने वाली है. उनके 3 गेंदबाज मैच विनर्स साबित हो सकते हैं. जिन्हें दुबई की पिच काफी रास आएगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Dubai pitch will help Team Indias varun chakravarthy kuldeep yadav and axar patel

Asia Cup: यूएई में ऐसी होगी पिच, एशिया कप में टीम इंडिया के ये 3 गेंदबाज साबित होंगे मैच विनर्स Photograph: (X)

Asia Cup: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के ऊपर अतिरिक्त दबाव रहने वाला है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में मेन इन ब्लू खिताब बचाने उतरेगी. भारतीय टीम पिछले बार की चैंपियन है. ऐसे में वह अन्य सात टीमों से प्रतिस्पर्धा कर ट्रॉफी एक बार फिर भारत लाने का प्रयास करेगी.

Advertisment

हालांकि ये इतना आसान नहीं रहेगा. दुबई की पिच उनके सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी. टीम के 3 गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं. ये तीनों स्पिनर्स हैं. लिस्ट में लेगब्रेक गुगली बॉलर वरुण चक्रवर्ती, चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव व लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल शामिल हैं.

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के बाद से कमाल का प्रदर्शन किया है. यूएई में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम को उनसे अच्छी परफॉर्मेंस की आस रहेगी. दुबई की पिच वरुण के काफी मुफीद होगी. दरअसल वहां गेंद पिच पर पड़ने के बाद थोड़ी धीमी हो जाती है. साथ ही स्पिनरों को काफी टर्न मिलता है. ऐसे में 33 वर्षीय बॉलर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: R Ashwin: चेन्नई के साथ विवाद के बाद अश्विन ने लिया संन्यास का फैसला? सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे दावा

कुलदीप यादव

आगामी एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव टीम इंडिया के प्रमुख हथियार साबित हो सकते हैं. चाइनामैन बॉलर ने भारत के लिए अब तक 40 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 14.07 के औसत से 69 विकेट हासिल किए हैं. भारतीय टीम अगर कुलदीप को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है, तो यह उनके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. 30 वर्षीय स्पिनर के सामने रन बनाना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहता है. 

अक्षर पटेल

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल एशिया कप 2025 में भारत के लिए विकेट टेकर साबित हो सकते हैं. 31 वर्षीय स्पिनर की सबसे बड़ी ताकत उनकी कसी हुई गेंदबाजी है. अक्षर बल्लेबाजों के सामने बेहद अनुशासित बॉलिंग करते हैं. जिसकी चलते उनकी इकोनॉमी काफी कम रहती है. बैटर उनके सामने जोखिम उठाते हैं और अपना विकेट गंवा देते हैं. अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए अब तक 71 टी20 मैचों में 7.30 की इकोनॉमी रेट से 71 विकेट चटका चुके हैं.

ये भी पढ़ें: R Ashwin Retirement: अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास, इस बड़ी वजह के चलते अचानक लिया ये फैसला

asia-cup Kuldeep Yadav axar patel Asia Cup 2025 Team India Asia Cup Varun Chakravarthy ACC Asia Cup Asia Cup 2025 UAE
Advertisment