/newsnation/media/media_files/2025/08/28/up-t20-league-2025-08-28-09-48-37.jpg)
यूपी टी20 लीग में देखने को मिली जबरदस्त स्टंपिंग, विकेटकीपर ने पलक झपकते ही बल्लेबाज का काम किया तमाम Photograph: (X)
मेरठ मैवरिक्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया यूपी टी20 लीग का मैच धमाकेदार रहा. इसे मेरठ की टीम ने 93 रनों से अपने नाम कर लिया. मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा. पहले खेलकर मेरठ मैवरिक्स की टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया था.
जवाब में लखनऊ की टीम 150 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. उनकी पारी के दौरान मैवरिक्स के विकेटकीपर अक्षय दुबे ने विकेट के पीछे एक शानदार स्टंपिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
अक्षय दुबे ने की शानदार स्टंपिंग
अक्षय दुबे ने यूपी टी20 लीग में अपनी विकेटकीपिंग से सबका ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ प्रियम गर्ग को बिजली की फुर्ती के साथ स्टंप कर दिया. ये वाकया सातवें ओवर के दौरान हुआ. मेरठ मैवरिक्स की ओर से लेग स्पिनर जीशान अंसारी गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रीज से आगे निकलकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया.
यह देख जीशान ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद डाल दी. विकेट के पीछे मौजूद अक्षय दुबे चौकन्ने थे. उन्होंने गेंद पकड़कर बड़ी ही फुर्ती से विकेटों पर दे मारी. हालांकि प्रियम ने डाइव लगाकर क्रीज में वापस लौटने का प्रयास किया. मगर अक्षय की तेजी के आगे वह फीके पड़ गए. अंपायर ने इसे आउट करार दिया.
ये भी पढ़ें: अभी भी कम नहीं हुआ है मोहम्मद आमिर का जलवा, कैरेबियन प्रीमियर लीग में की घातक गेंदबाजी, टीम को दिलाई जीत
मेरठ मैवरिक्स को मिली जीत
इस मैच में मेरठ की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलकर उन्होंने 233 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया. रितुराज शर्मा (74), रिंकू सिंह (57) और स्वास्तिक चिकारा (55) ने बेहतरीन पारियां खेलीं. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ फाल्कन्स 18.2 ओवर में 140 रनों पर सिमट गई. जीशान अंसारी ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Top Gun Maverick — A sharply taken 3️⃣-for to Zeeshan Ansari’s name.
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 27, 2025
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League#ANAXUPT20League#KhiladiYahanBantaHai#LFvsMMpic.twitter.com/veUH9DkAJl