Sri Lanka Squad: श्रीलंका ने किया 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान, चरिथ असलंका को मिली टीम की कमान

Sri Lanka Squad: श्रीलंका ने आगामी टी20 सीरीज के लिए अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान चरिथ असलंका के हाथों में सौंपी गई है.

Sri Lanka Squad: श्रीलंका ने आगामी टी20 सीरीज के लिए अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान चरिथ असलंका के हाथों में सौंपी गई है.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Sri Lanka announces 17-member squad for T20I series against Zimbabwe

Sri Lanka Squad: श्रीलंका ने किया 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान, चरिथ असलंका को मिली टीम की कमान Photograph: (X)

Sri Lanka Squad: आगामी एशिया कप में श्रीलंका बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आतुर होगी. यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंकाई टीम के ऊपर नजरें रहने वाली हैं. यह टीम खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है. एशिया कप की तैयारियों में श्रीलंका कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी. इससे पहले वह जिम्बाब्व के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. जिसका आगाज अगले महीने की 3 तारीख से होगा.

श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान

Advertisment

श्रीलंका 3 सितंबर से जिम्बाब्वे के साथ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी. एशिया कप की तैयारियों के लिहाज से उनके लिए यह सीरीज काफी अहम रहेगा. आगामी टूर्नामेंट के लिए वह बेहतर तैयारी करना चाहेगी. आगामी सीरीज के लिए श्रीलंका के 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है. टीम की कप्तानी चरिथ असलंका के हाथों में सौंपी गई है.

टीम में पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कमिंडु मेंडिस, दसुन शनाका, महीश तीक्षणा, दुष्मंता चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा व चमिका करुणारत्ने जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं नुवानिदो फर्नांडो, कमिल मिशारा, विशेन हलमबागे, दुशन हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो जैसे युवा खिलाड़ियों को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है. जो जिम्बाब्व के खिलाफ सीरीज में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए दिखेंगे. 

ये भी पढ़ें: बॉलर ने एक बॉल पर दिए 22 रन, नहीं हो रहा है विश्वास, कैरेबियन प्रीमियर लीग में हुआ ये अनोखा कारनामा

ऐसा रहेगा सीरीज का शेड्यूल

श्रीलंका और जिम्बाब्वे जल्द तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में आमने-सामने होगी. शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. इसकी शुरुआत 3 सितंबर से होगी. पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्ल्ब में आयोजित किया जाएगा. दूसरा टी20 मुकाबला 6 सितंबर को हरारे में ही खेला जाएगा. श्रृंखला का तीसरा व अंतिम मैच 7 सितंबर को हरारे में होगा.

श्रीलंका का स्क्वॉड इस प्रकार है

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदो फर्नांडो, कमिंडु मेंडिस, कमिल मिशारा, विशेन हलमबागे, दसुन शनाका, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, दुष्मंता चमीरा, दुशन हेमंथा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, चमिका करुणारत्ने व बिनुरा फर्नांडो.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: अभी भी कम नहीं हुआ है मोहम्मद आमिर का जलवा, कैरेबियन प्रीमियर लीग में की घातक गेंदबाजी, टीम को दिलाई जीत

Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE ACC Asia Cup asia-cup sri lanka team Sri Lanka Sri Lanka T20 Squad sri lanka squad
Advertisment