/newsnation/media/media_files/2025/08/30/afg-vs-pak-2025-08-30-07-33-18.jpg)
Pakistan: अफगानिस्तान के हाथों हारते-हारते बचा पाकिस्तान, ट्राई सीरीज के पहले मैच में मिली जीत Photograph: (X)
Pakistan: यूएई में खेली जा रही ट्राई सीरीज का बीते 29 अगस्त को आगाज हुआ. पहले मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने थी. इस मैच में पाकिस्तान टीम विजयी रही. सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान को 39 रनों से पराजित कर दिया.
जीत के साथ पाकिस्तानी टीम ने त्रिकोणीय श्रृंखला की शुरुआत जीत के साथ की. कप्तान आगा को अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपने तीन विकेट महज 63 के स्कोर पर गंवा दिए. मध्यक्रम में सलमान आगा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. राइट हैंड बैटर ने 36 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 3 चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे.
इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने आई अफगान टीम 19.5 ओवर में 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कप्तान राशिद खान ने आखिर में धुआंधार 16 बॉल पर 39 रन ठोके. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की गेंदबाजी पर नजर डालें तो हारिस रऊफ ने 4 विकेट झटके.
यूएई के खिलाफ खेलेगी दूसरा मैच
पहले मैच में जीत के साथ पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला का धमाकेदार आगाज किया. पहले मैच में सलमान आगा और हारिस रऊफ की परफॉर्मेंस कमाल की रही. दूसरी तरफ अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया. सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जाएगा. 30 अगस्त को शारजाह में इसका आयोजन किया जाएगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Not the result we would have wanted to begin our journey with, but #AfghanAtalan will look to bounce back stronger when they get to the field again. 👍#UAETriNationSeries | #AFGvPAK | #GloriousNationVictoriousTeampic.twitter.com/dYXZtQvh8g
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 29, 2025