ZIM vs SL: 4 साल बाद की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, जीरो पर हो गया आउट, जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हुआ बुरी तरह फ्लॉप

ZIM vs SL: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने 4 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में वो जीरो पर आउट हो गए.

ZIM vs SL: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने 4 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में वो जीरो पर आउट हो गए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Brendan Taylor

Brendan Taylor Photograph: (Social Media)

ZIM vs SL 1st ODI: जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने 4 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी कुछ नहीं रही. 29 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच से वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे. वो तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए. बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. 

जीरोपरआउट हुए ब्रेंडन टेलर

Advertisment

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच हरारे में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट पर 298 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद ही खराब रही. ओपनर ब्रायन बेनेट गोल्डन डक का शिकार बने. इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रेंडन टेलर भी बिना खाता खोले आउट हो गए. ब्रेंडन टेलर अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 16वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं. 

ब्रेंडन टेलर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इसी के साथ ब्रेंडन टेलर ( (Brendan Taylor) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल ब्रेंडन टेलर अब सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले जिम्बाब्वे के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ ब्रेंडन टेलर अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 24 बार जीरो पर आउट हुए हैं. इससे पहले वो 3 बार टेस्ट और 5 बार टी20 मैच में बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं.

ब्रेंडन टेलर पर ICC ने लगाया था 4 साल का बैन

बता दें कि ब्रेंडन टेलर पर आईसीसी ने 4 साल का बैन लगाया था, क्योंकि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान पर आरोप था कि उन्होंने साल 2019 में भारत के एक बिजनेसमैन से पैसे लिए थे. इतनी ही नहीं टेलर को टेस्टिंग के दौरान कोकीन का इस्तेमाल करते हुए भी पकड़ा गया था. बैन हटने के बाद ब्रेंडन टेलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की. अब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनड में वापसी की है.

यह भी पढ़ें:  एशिया कप के आगाज में रह गए हैं गिने-चुने दिन, टीम इंडिया को कौन करेगा स्पॉन्सर अब तक नहीं पता

यह भी पढ़ें:  कश्मीरी गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में दिखाया जलवा, 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर रच दिया नया इतिहास

यह भी पढ़ें:  इतने करोड़ में बिका एमएस धोनी का बल्ला, जिससे 2011 में लगाया था मैच विनिंग सिक्स

ब्रेंडन टेलर Brendan Taylor ZIM vs SL cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment