कश्मीरी गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में दिखाया जलवा, 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर रच दिया नया इतिहास

Auqib Nabi Create History: दलीप ट्रॉफी में आकिब नबी ने शानदार गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया है. आकिब टूर्नामेंट में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Auqib Nabi Create History: दलीप ट्रॉफी में आकिब नबी ने शानदार गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया है. आकिब टूर्नामेंट में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
auqib-nabi-take 4 wickets in 4 balls becomes-the-first-cricketer-4-wickets-in-4-balls-in-duleep-trophy-2025

auqib-nabi-take 4 wickets in 4 balls becomes-the-first-cricketer-4-wickets-in-4-balls-in-duleep-trophy-2025 Photograph: (social media)

Auqib Nabi Create History: दलीप ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. औकिब दलीप ट्रॉफी में 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट लेकर वो कारनामा कर दिया, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था. वह दलीप 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले लेने वाले पहले व एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि, उनसे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 और गेंदबाज ये कारनामा कर चुके हैं.

औकिब नबी ने रचा इतिहास

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले औकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ जबरदस्त और घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. औकिब ने ईस्ट जोने के खिलाप 53वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए औकिब ने सबसे पहले विराट सिंह को आउट किया. फिर अगली गेंद पर सूरज सिंधु जैसवाल, फिर मनीषी और मुख्तर हुसैन को चलता किया. फिर औकिब ने 5वां विकेट मोहम्मद शमी के रूप में चटकाया, लेकिन ये विकेट उन्होंने 2 ओवर बाद चटकाया.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहले भी कर चुके हैं 3 गेंदबाज

औकिब नबी भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. मगर, उनसे पहले जिन 3 गेंदबाजों ने ये कारनामा किया, वो रणजी ट्रॉफी में किया. रणजी ट्रॉफी में साल 1988 में दिल्ली के शंकर सैनी ने दिल्ली के खिलाफ चार बॉल पर चार विकेट लिए थे.

फिर साल 2018 में जम्मू कश्मीर के मोहम्मद मुधासिर ने राजस्थान के खिलाफ चार बॉल पर चार विकेट लिए थे. साल 2024 में मध्य प्रदेश के कुलवंत खेजरोलिया ने बड़ौदा के खिलाफ चार बॉल पर चार विकेट लिए थे.

औकिब नबी के आंकड़े

दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की ओर से गेंदबाजी कर रहे औकिब नबी का जन्म जम्मू-कश्मीर में 1996 में हुआ था. आंकड़ों की बात करें, तो ये खिलाड़ी अब तक 29 मैच खेलकर 90 विकेट ले चुका है. इस दौरान उन्होंने चार बार चार विकेट और आठ बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं, लिस्ट ए के 29 मैचों में उन्होंने 42 विकेट लिए. टी-20 क्रिकेट में 27 टी20 मैच खेलकर 28 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.

ये भी पढ़ें:KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा विराट कोहली से जुड़ा ऐसा सवाल, कंटेस्टेंट को इस्तेमाल करनी पड़ गई लाइफलाइन

ये भी पढ़ें:हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ लीक, 17 साल बाद सामने आया UNSEEN फुटेज

cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment