Asia Cup 2025: टीम इंडिया के साथ UAE क्यों नहीं जा रहे हैं ये 5 खिलाड़ी? BCCI ने बताई वजह

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए जल्दी ही टीम इंडिया UAE के लिए रवाना होने वाली है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है कि रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जाएंगे.

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए जल्दी ही टीम इंडिया UAE के लिए रवाना होने वाली है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है कि रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जाएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India

Team India Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप शुरु होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जल्द ही यूएई के लिए रवाना होंगे. इसी बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है. BCCI ने साफ कर दिया है कि रिजर्व के तौर पर रखे गए 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ यूएई नहीं जाएंगे. एशिया कप के लिए अब टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल 15 खिलाड़ी ही यूएई जाएंगे.

BCCI ने बताया फैसले की वजह

Advertisment

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक रिजर्व खिलाड़ियों को तभी यूएई भेजा जाएगा, जब टीम इंडिया को रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी कि कम लोगों के साथ सफर करने की प्राथमिकता को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. ऐसे में अब रिजर्व खिलाड़ी मेन स्क्वाड के साथ UAE नहीं जाएंगे. 

एशिया कप में इस तरह रिजर्व खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

एशिया कप में खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट प्रक्रिया भी साफ कर दी गई है. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है और पूरे टूर्नामेंट से बाहर होता है तो मेडिकल स्टाफ उसकी रिपोट तैयार करेंगे. इसके बाद इस रिपोर्ट को एशियन क्रिकेट काउंसिल की टेक्निकल टीम को भेजी जाएगी. जिसके बाद रिपोर्ट की जांच होने के बाद तय होगा कि खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है नहीं. इसी के आधार पर रिजर्व खिलाड़ी को रिप्लेस करने का मौका मिलेगा. 

14 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया 4 सितंबर को यूएई के के लिए रवाना होगी. वहीं 5 सितंबर को भारतीय टीम अपना पहला ट्रेनिंग सेशन करेगी. वहीं भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा. इसके बाद 14 सितंबर को दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. 

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव.

रिजर्व प्लेयर्स: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल.

यह भी पढ़ें:  Babar Azam: बाबर आजम ने अब गेंदबाजी में किया कमाल, पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज को किया आउट

यह भी पढ़ें: Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने रच दिया नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा समेत फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु पहुंचे 6 भारतीय खिलाड़ी, हिटमैन की होगी अग्निपरीक्षा

Yashasvi Jaiswal Asia Cup 2025 Team India cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment